पटना: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी लोकसभा चुनाव के परिणाम की चिंता को छोड़कर इस बात की चिंता करें कि चुनाव आते-आते वहां कहां रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो कारनामे और भ्रष्टाचार उप मुख्यमंत्री ने किया है, उसके लिए 2024 से पहले कहां होंगे, इसके बारे में चिंता करें.
"2024 में क्या होगा, वो तो देखेंगे हमलोग भी लेकिन तजेस्वी यादव जी जो कारनामे किया है आपने. जो भ्रष्टाचार किया है, 2024 आते-आते, उसके लिए कहां होंगे आप उसकी चिंता करिये"- नितिन नवीन, विधायक, भारतीय जनता पार्टी
नीतीश कुमार पर भी बोला हमला: वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम अब भूले बिसरे गीत की तरह कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें कुछ याद नहीं रहता है. उन्होंने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है. जब से आरजेडी के साथ गठबंधन बनाया है, तब से हत्या और लूट की वारदात बढ़ गई है. नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री मौन हैं, क्योंकि उन्हे कुर्सी के अलावा कुछ दिख नहीं रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में 2 घंटे से अधिक समय तक बोला लेकिन सीएम को कुछ सुनाई नहीं दी.
तेजस्वी यादव पर क्या है आरोप?: दरअसल रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव समेत उनके परिवार के कई सदस्य फंसे हुए हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है. वहीं दिल्ली का उनका मकान भी अटैच कर लिया गया है. बीजेपी इसको लेकर लगातार दावा कर रही है कि इस मामले में डिप्टी सीएम जेल जाएंगे. खुद तेजस्वी भी आशंका जता चुके हैं कि चुनाव से पहले बीजेपी उनको जेल में डाल देगी, क्योंकि विपक्षी एकता से मोदी सरकार घबरा गई है.