पटना: बिहार विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान को 2 दिनों के लिए निलंबित (BJP MLA Lakhendra Paswan) कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सदन के अंदर माइक तोड़ा है. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने निलंबन को लेकर प्रस्ताव दिया था, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. वहीं, इस फैसले से आगबबूला बीजेपी सदस्य पहले तो वेल में चले गए और हंगामा शुरू कर दिया. उसके बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ तो उन्होंने सदन से वाक आउट कर दिया.
स्पीकर के फैसले के खिलाफ धरने पर बीजेपी विधायक: तमाम बीजेपी विधायक विधानसभा के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं. प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है. विधायक जमकर शोर-शराबा और नारेबाजी कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि जब तक निलंबन वापसी नहीं हो जाती है, तब तक हमारा कोई भी सदस्य सदन में नहीं जाएगा.
"2 दिन क्या अगर मुझे जनता के पक्ष में आवाज उठाने के लिए 200 दिन के लिए भी निलंबित किया जाए तो मैं निलंबन के लिए तैयार हूं. बिहार विधानसभा में दलित विधायक के साथ अन्याय हो रहा है, प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है"- लखेंद्र पासवान, बीजेपी विधायक, पातेपुर
लखेंद्र पासवान ने माइक तोड़ी: दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायकों ने समाज कल्याण विभाग से जुड़े मामलों को उठानाया था. उसी का विभागीय मंत्री मदन सहनी जवाब दे रहे थे. मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जो सांसद दिल्ली में रहते हैं, वो अगर पैसा लाकर यहां देंगे तो लोगों के बीच बांट देंगे. इसी पर बीजेपी के सदस्यों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने शांत रहने को कहा लेकिन लखेंद्र पासवान उर्फ लखेंद्र रोशन ने माइक को तोड़ दिया. माइक तोड़ने की घटना से नाराज स्पीकर ने कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद सभी विपक्षी विधायक पहले वेल में आए गए और उसके बाद सदन से बाहर निकल गए.