ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने महादेव एप से जुटाए करोड़ों रुपये, चुनाव को प्रभावित करने की साजिश', BJP MLA का बड़ा आरोप - महादेव एप

BJP MLA Janak Ram : पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जनक राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महादेव ऐप से करोड़ों रुपए मंगाकर कांग्रेस चुनाव को प्रभावित कर रही है. ईडी ने इसका खुलासा किया है. जनता ऐसे नेताओं और ऐसी पार्टी को जरूर सबक सिखाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 7:35 PM IST

जनक राम का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक जनक राम ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के जरिए 500 करोड़ से ज्यादा रुपया कांग्रेस ने मंगवाया है. ईडी ने इसको लेकर असीम दास नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की है. निश्चित तौर पर इससे साबित हो रहा है कि कांग्रेस अभी भी अपनी चाल से बाज नहीं आ रही है.

"कांग्रेस लगातार पैसे का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ चुनाव को प्रभावित कर रही है. कांग्रेस का जो शुरू से चाल चरित्र रहा है. उसको यह प्रमाणित करता है कि कांग्रेस कैसे चुनाव में पैसे का खेल खेलकर चुनाव को प्रभावित करना चाह रही है. देश की जनता सब देख रही है. किस तरह कांग्रेस चुनाव से पहले खेला करना चाहती है. लेकिन वो होनेवाला नहीं है." - जनक राम, विधायक, बीजेपी

'कांग्रेस ने हमेशा जनता को बरगलाया है' : जनक राम ने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में लगातार जनता को बरगलाया है और देश को लेकर कोई काम नहीं किया. आजाद होने के बाद देश को किस स्थिति में कांग्रेस के लोगों ने लाकर छोड़ दिया था. यह भी देश की जनता ने देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे बढ़ाया है. जनता यह भी देख रही है. कांग्रेस के लोग कितना भी चाल चल ले, कितना भी चुनाव में पैसे का इस्तेमाल कर लें. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता : बीजेपी विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की जनता भी जानती है कि आखिर कांग्रेस किस तरह लोगों के वोट को खरीदकर लोकतंत्र का मखौल उड़ाना चाहती है. कहीं ना कहीं ऐसी ही बातों को समझकर जनता कांग्रेस के विरोध के वोट करेगी. इसके साथ ही जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें : 'जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है.. कब तक बिहार को ठगेंगे लालू' : Janak Ram

जनक राम का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक जनक राम ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के जरिए 500 करोड़ से ज्यादा रुपया कांग्रेस ने मंगवाया है. ईडी ने इसको लेकर असीम दास नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की है. निश्चित तौर पर इससे साबित हो रहा है कि कांग्रेस अभी भी अपनी चाल से बाज नहीं आ रही है.

"कांग्रेस लगातार पैसे का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ चुनाव को प्रभावित कर रही है. कांग्रेस का जो शुरू से चाल चरित्र रहा है. उसको यह प्रमाणित करता है कि कांग्रेस कैसे चुनाव में पैसे का खेल खेलकर चुनाव को प्रभावित करना चाह रही है. देश की जनता सब देख रही है. किस तरह कांग्रेस चुनाव से पहले खेला करना चाहती है. लेकिन वो होनेवाला नहीं है." - जनक राम, विधायक, बीजेपी

'कांग्रेस ने हमेशा जनता को बरगलाया है' : जनक राम ने साफ-साफ कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में लगातार जनता को बरगलाया है और देश को लेकर कोई काम नहीं किया. आजाद होने के बाद देश को किस स्थिति में कांग्रेस के लोगों ने लाकर छोड़ दिया था. यह भी देश की जनता ने देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे बढ़ाया है. जनता यह भी देख रही है. कांग्रेस के लोग कितना भी चाल चल ले, कितना भी चुनाव में पैसे का इस्तेमाल कर लें. उससे कुछ होने वाला नहीं है.

कांग्रेस को सबक सिखाएगी जनता : बीजेपी विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की जनता भी जानती है कि आखिर कांग्रेस किस तरह लोगों के वोट को खरीदकर लोकतंत्र का मखौल उड़ाना चाहती है. कहीं ना कहीं ऐसी ही बातों को समझकर जनता कांग्रेस के विरोध के वोट करेगी. इसके साथ ही जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें : 'जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की ओर भागता है.. कब तक बिहार को ठगेंगे लालू' : Janak Ram

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.