पटनाः राजधानी में बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को अपने क्षेत्र के वार्ड नंबर. 41 में गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. मौके पर वार्ड नंबर- 41 के पार्षद कंचन देवी भी मौजूद रही. गरीबों को 5 किलो चावल 5 किलो आटा सहित कई आवश्यक सामान दिया गया.
गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण
बीजेपी विधायक ने कहा कि हम लॉक डाउन के समय में वैसे गरीब असहाय लोगों का मदद कर रहे हैं. जिनके पास अब खाने-पीने का राशन नहीं बचा हुआ है. निश्चित तौर पर हम वार्ड में घूम कर वैसे लोगों के बीच राशन बांट रहे हैं. जिनको अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है और हम कोशिश भी करेंगे कि बहुत जल्द वैसे लोगों को राशन कार्ड मिल जाए जिन्हें अभी तक नहीं मिला है.
बाहर निकलकर लोग गरीबों की कर रहे मदद
आपको बता दें कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन बांटने की बात कही थी और आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बीजेपी विधायकों को गरीब असहाय मजबूर के बीच कहीं न कहीं भोजन वितरण करने की बात कही है. निश्चित तौर पर आज बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर वैसे लोगों के बीच राशन वितरित करते नजर आए. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.