पटना: मुजफ्फरपुर के अहियापुर कांड में पीड़ित युवती ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया. विपक्ष लगातार सरकार को बढ़ते अपराध के लिए घेर रहा है. वहीं, बीजेपी नेता और बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों के लिए फांसी की मांग की है.
नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाए. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना से पूरे प्रदेश में गुस्सा है. दोबारा ऐसी घटना ना हो इसके लिए दोषियों को सजा मिलनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पटना में पीड़िता की मौत के बाद बवाल, सड़क पर आगजनी
7 दिसंबर को हुई थी घटना
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर पड़ोसी युवक ने युवती को जिंदा जला दिया था. 10 दिसंबर को पीड़िता को अगमकुआं के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए थे, लेकिन सातवें दिन पीड़िता की मौत हो गई.