पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर माथा पच्ची शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और प्रदेश के कोर कमेटी के नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं.
जेपी नड्डा कर रहे हैं नेताओं के साथ विमर्श
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का स्वरूप इस बार विधानसभा चुनाव में बदला हुआ है. एक ओर जहां जीतन राम मांझी की एंट्री हुई है, वहीं जेडीयू की भूमिका भी बड़ी है. चारों राजनीतिक दलों में सीटों के हिसाब-किताब को लेकर खींचतान का दौर जारी है. चिराग पासवान और जेडीयू के बीच तल्खी बढ़ रही थी, लेकिन जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद रिश्ते सुधरने के संकेत मिलने लगे हैं.
सीट शेयरिंग पर लिया जाएगा फैसला
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कोर कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद हैं. परंपरागत सीटों को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.