पटना: पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई नेता और कार्यकर्ता मन की बात सुनते दिखे.
मन की बात कार्यक्रम के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज के 'मन की बात' कार्यक्रम में कई प्रेरणा दायक कहानी थी, जिससे ये प्रेरणा मिलती है कि लोग कितना भी बड़ा बन जाय. अपने साथ के लोगों को नहीं भूलना चाहिए.
'बिहार में कोई महागठबंधन नहीं'
एक सवाल के जवाब में संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है और जो दल अब साथ में हैं वो एक दूसरे के घोटाले को बचाने के लिए साथ हैं. उन्होंने साफ- साफ कहा कि बिहार की जनता अब महागठबंधन के लोगों के चेहरे को समझ गई है. साथ ही एनडीए के सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर बातें सामने आएगी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हमारे गठबंधन में हैं कहीं से कोई समस्या नहीं है.