ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं की मांग, बिहार में बने राम जानकी मंदिर, राजद ने किया समर्थन

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार के साथ बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार में राम जानकी मंदिर बनाने की मांग की है. बीजेपी की इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है. राजद नेता सुबोध राय ने कहा है कि मंदिर बनाने से कौन पीछे हट रहा है.

BJP leaders
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर और उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:38 PM IST

पटना: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसे देखते हुए बीजेपी के नेताओं ने बिहार में राम जानकी मंदिर बनाने की मांग सरकार से की है. बीजेपी नेताओं की मांग का राजद ने भी समर्थन किया है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार के साथ बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार में राम जानकी मंदिर बनाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

"यूपी में जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो बिहार में सीता माता का मंदिर बने. क्योंकि माता जानकी का जन्म बिहार में हुआ था. इसलिए यहां पर राम जानकी मंदिर के साथ एक यूनिवर्सिटी बनानी चाहिए."- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

सीता माता को भूल गए बीजेपी के नेता
बीजेपी की इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है. राजद नेता सुबोध राय ने कहा है कि मंदिर बनाने से कौन पीछे हट रहा है. बीजेपी के नेता सीता माता को ही भूल गए हैं. पहले सीता माता को उन्हें याद करना चाहिए.

"बीजेपी के लोगों का मकसद मंदिर बनाना नहीं है. वे लोग अपना एजेंडा तय करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. पहले राम के नाम पर राजनीति किया और अब सीता मइया के नाम पर राजनीति करना चाह रहे हैं."- सुबोध राय, राजद नेता

धर्म के नाम पर राजनीति सही नहीं
बीजेपी की मांग पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमलोग सभी धर्मों को मानने वाले हैं. हमारी सरकार मंदिर भी बनाती है तो कब्रिस्तान की घेराबंदी भी करती है और चर्च भी बनाती है. लेकिन जो नेता धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं वे सही नहीं हैं.

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार राम जानकी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है, जिसको लेकर अब बिहार में भी राम जानकी मंदिर के साथ यूनिवर्सिटी बनाने की मांग हो रही है.

पटना: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसे देखते हुए बीजेपी के नेताओं ने बिहार में राम जानकी मंदिर बनाने की मांग सरकार से की है. बीजेपी नेताओं की मांग का राजद ने भी समर्थन किया है. गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार के साथ बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने बिहार में राम जानकी मंदिर बनाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

"यूपी में जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है तो बिहार में सीता माता का मंदिर बने. क्योंकि माता जानकी का जन्म बिहार में हुआ था. इसलिए यहां पर राम जानकी मंदिर के साथ एक यूनिवर्सिटी बनानी चाहिए."- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

सीता माता को भूल गए बीजेपी के नेता
बीजेपी की इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है. राजद नेता सुबोध राय ने कहा है कि मंदिर बनाने से कौन पीछे हट रहा है. बीजेपी के नेता सीता माता को ही भूल गए हैं. पहले सीता माता को उन्हें याद करना चाहिए.

"बीजेपी के लोगों का मकसद मंदिर बनाना नहीं है. वे लोग अपना एजेंडा तय करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. पहले राम के नाम पर राजनीति किया और अब सीता मइया के नाम पर राजनीति करना चाह रहे हैं."- सुबोध राय, राजद नेता

धर्म के नाम पर राजनीति सही नहीं
बीजेपी की मांग पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि हमलोग सभी धर्मों को मानने वाले हैं. हमारी सरकार मंदिर भी बनाती है तो कब्रिस्तान की घेराबंदी भी करती है और चर्च भी बनाती है. लेकिन जो नेता धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं वे सही नहीं हैं.

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार राम जानकी के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है, जिसको लेकर अब बिहार में भी राम जानकी मंदिर के साथ यूनिवर्सिटी बनाने की मांग हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.