पटना: गुरुवार को तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम गया. तीसरे चरण में 78 सीटों पर सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे. गुरुवार को एनडीए और महागठबंधन की ओर से दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां की. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने भी एक अंतिम दांव खेल दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा. साथ में उन्होंने कहा कि अंत भला तो सब भला.
बीजेपी के बड़े नेताओं ने साधी चुप्पी
सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर बीजेपी के बड़े नेता चुप्पी साधते नजर आए. पटना एयरपोर्ट पर चुनाव प्रचार से लौटे भूपेंद्र यादव ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि दो तिहाई बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी यह कहते नजर आए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी नीतीश के बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और दावा कर दिया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है.
एनडीए की बनेगी सरकार
बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था और जिस तरह से लोगों में उत्साह दिख रहा है. इससे स्पष्ट है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक यह साबित हो गया कि लोग बिहार में हो रहे विकास कार्यों से काफी खुश हैं और कहीं न कहीं फिर से इस बार बिहार की जनता गद्दी की चाबी एनडीए को ही सौंपगी.