ETV Bharat / state

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोले पूर्णिया सांसद- 'कहा था नंबर ट्रेस करके दिखाओ' - PAPPU YADAV

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को पिछले दो महीने से धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी आरा से हुई है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2024, 5:07 PM IST

भोजपुर: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए राम बाबू राय नाम के शख्स को आरा के डुमरिया शाहपुर से गिरफ्तार किया है. राम बाबू ने 13 सेकंड का एक वीडियो भेजकर कहा था कि सांसद पप्पू यादव का हमलोग 5 से 6 दिन में कत्ल करने जा रहे हैं.

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार: बता दें कि एक दिसंबर की सुबह राम बाबू राय ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी. 7480840395 व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए राम बाबू राय ने कहा था कि पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म करने का आर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे. हम पटना पहुंच चुके हैं.

Pappu Yadav
आरा से राम बाबू गिरफ्तार (ETV Bharat)

''डुमरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूर्णिया पुलिस उसे अपने साथ ले गई है. उससे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया?.'' - कुमार रजनीकांत, शाहपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर

आरा से पूर्णिया पुलिस ने पकड़ा: राम बाबू राय ने सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि 'पप्पू यादव से कहिए कि वो माफी मांग ले. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे. हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से सांसद को धमकी मिल रही थी. शख्स को आखिरकार भोजपुर के आरा से पकड़ लिया गया है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

धमकी देने का कारण स्पष्ट नहीं: गिरफ्तार किए गए आरोपी रामबाबू राय के पिता का नाम राम ईश्वर राय बताया जाता है. वह डुमरिया गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार युवक पहले पढ़ाई करता था. अब सवाल उठता है कि ये बार-बार पप्पू यादव को धमकी क्यों दे रहा था? इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं आरोपी युवक के साथ क्या और भी लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच में भी जुटी है.

'उसने कहा था- नंबर ट्रेस करके दिखाओ': वहीं पप्पू यादव ने कहा कि हमारी चिंता अपनी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि बिहार को लेकर है. हमें तो दो महीने से धमकी मिल रही है. रविवार को मुझे धमकी देते हुए कहा कि मैं पटना आ गया हूं और 5-6 दिन काफी है. उसने मुझे ये भी कहा कि जिसको देना है मेरा नंबर दे दो और हमें ट्रेस करके दिखाओ.

'24 अलग अलग नंबर से मिली धमकी': वहीं धमकी से परेशान पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें 24 अलग-अलग नंबर से धमकी दी गई, वीडियो में चेहरा भी दिखा दिया. वहीं पुलिस प्रशासन पर हमलावर करते हुए उन्होंने कहा था कि हम सुरक्षा नहीं मांग रहे हैं. हमें. मलेशिया नेपाल के नंबर को ट्रेस नहीं किया गया. मेरी ये स्थिति है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी.

"व्यापारी और कारोबारी से कितनी वसूली होती होगी? क्या सरकार सबकी हिफाजत के लिए नहीं बनी है? जो सरकार के हां में हां मिलाए वो ठीक और जो कमी बताए वो सही नहीं है. मैंने गृह मंत्री से लेकर सीएम तक से शिकायत की थी. जितने भी ऑडियो वीडियो मुझे आए उसकी जांच करके जनता को सरकार को जवाब देना चाहिए."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

कई बार दी थी धमकी: पूर्णिया सांसद को कई बार धमकी मिल चुकी थी. पिछले दो महीने से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. 28 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक उन्हें कई बार धमकी मिली. आखिरकार अब धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें

'आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं', पप्पू यादव को फिर धमकी

सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत

भोजपुर: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए राम बाबू राय नाम के शख्स को आरा के डुमरिया शाहपुर से गिरफ्तार किया है. राम बाबू ने 13 सेकंड का एक वीडियो भेजकर कहा था कि सांसद पप्पू यादव का हमलोग 5 से 6 दिन में कत्ल करने जा रहे हैं.

पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार: बता दें कि एक दिसंबर की सुबह राम बाबू राय ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी. 7480840395 व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए राम बाबू राय ने कहा था कि पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म करने का आर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे. हम पटना पहुंच चुके हैं.

Pappu Yadav
आरा से राम बाबू गिरफ्तार (ETV Bharat)

''डुमरिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूर्णिया पुलिस उसे अपने साथ ले गई है. उससे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया?.'' - कुमार रजनीकांत, शाहपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर

आरा से पूर्णिया पुलिस ने पकड़ा: राम बाबू राय ने सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि 'पप्पू यादव से कहिए कि वो माफी मांग ले. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे. हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे. बता दें कि पिछले कुछ समय से सांसद को धमकी मिल रही थी. शख्स को आखिरकार भोजपुर के आरा से पकड़ लिया गया है.

Pappu Yadav
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

धमकी देने का कारण स्पष्ट नहीं: गिरफ्तार किए गए आरोपी रामबाबू राय के पिता का नाम राम ईश्वर राय बताया जाता है. वह डुमरिया गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार युवक पहले पढ़ाई करता था. अब सवाल उठता है कि ये बार-बार पप्पू यादव को धमकी क्यों दे रहा था? इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है. वहीं आरोपी युवक के साथ क्या और भी लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच में भी जुटी है.

'उसने कहा था- नंबर ट्रेस करके दिखाओ': वहीं पप्पू यादव ने कहा कि हमारी चिंता अपनी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि बिहार को लेकर है. हमें तो दो महीने से धमकी मिल रही है. रविवार को मुझे धमकी देते हुए कहा कि मैं पटना आ गया हूं और 5-6 दिन काफी है. उसने मुझे ये भी कहा कि जिसको देना है मेरा नंबर दे दो और हमें ट्रेस करके दिखाओ.

'24 अलग अलग नंबर से मिली धमकी': वहीं धमकी से परेशान पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें 24 अलग-अलग नंबर से धमकी दी गई, वीडियो में चेहरा भी दिखा दिया. वहीं पुलिस प्रशासन पर हमलावर करते हुए उन्होंने कहा था कि हम सुरक्षा नहीं मांग रहे हैं. हमें. मलेशिया नेपाल के नंबर को ट्रेस नहीं किया गया. मेरी ये स्थिति है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी.

"व्यापारी और कारोबारी से कितनी वसूली होती होगी? क्या सरकार सबकी हिफाजत के लिए नहीं बनी है? जो सरकार के हां में हां मिलाए वो ठीक और जो कमी बताए वो सही नहीं है. मैंने गृह मंत्री से लेकर सीएम तक से शिकायत की थी. जितने भी ऑडियो वीडियो मुझे आए उसकी जांच करके जनता को सरकार को जवाब देना चाहिए."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

कई बार दी थी धमकी: पूर्णिया सांसद को कई बार धमकी मिल चुकी थी. पिछले दो महीने से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. 28 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर तक उन्हें कई बार धमकी मिली. आखिरकार अब धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें

'आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं', पप्पू यादव को फिर धमकी

सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.