पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार की शाम को इलेक्शन कमिशन ने तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में इस बार 7 चरणों में मतदान होंगे. यह जानकारी चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
इसको लेकर देशभर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. जिस दौरान चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रहा था, उस समय बीजेपी कार्यालय में सारे नेता टीवी से चिपके रहे. सभी नेता टक-टकी लगाए टीवी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे थे. चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का क्या दिशानिर्देश है, इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ध्यान दिया जा रहा था.
लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और इसको लेकर पूरी तैयारी कर दी गई हैं. वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीट शेयरिंग का मामला फाइनल हो गया है. दो-तीन दिनों के अंदर सभी प्रत्याशियों की नाम की घोषणा भी हो जाएगी.