पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि इन दोनों मामले में सरकार सफेदपोश को बचा रही है. अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में आरजेडी की सरकार नहीं है कि आरोपी पर कार्रवाई नहीं होगी. राज्य में एनडीए की सरकार है. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाता है.
'सभी कांड को सरकार ने किया उजागर'
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सृजन घोटाला हो या बालिका गृह कांड सभी को हमारी सरकार ने ही उजागर किया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच भी सरकार की ओर से कराया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कि आरोपी नहीं बचे.
'विपक्ष को नहीं मिल रहा मुद्दा'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के लोग इस मामले को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसीलिए इन कांडों की चर्चा कर रही है. जब इन सभी मामलों में सीबीआई लगातार दोषियों पर कार्रवाई कर रही है तो फिर लोग इंतजार क्यों नहीं कर लेते हैं.