ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने BJP नेता की गोली मारकर की हत्या - पीएमसीएच

पटना के बेवर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में भाजपा जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

-patna
-patna
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 12:13 PM IST

पटनाः राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में भाजपा जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता राजेश कुमार झा सुबह मॉर्निंग वॉक करने प्रतिदिन की तरह ही आज भी घर से निकले थे. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने सुबह 6 बजे घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'किसी से नहीं थी दुश्मनी'
डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे उनके बड़े भाई संजय झा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी भाई अलग-अलग रहते हैं. सुबह 7 बजे हमें सूचना मिली. जिसके बाद हम पीएमसीएच पहुंचे. हमारे भाई जिनकी हत्या हुई है, वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेता थे. उनका किसी के साथ विवाद नहीं था. बहुत ही खुश मिजाज रहने वाले व्यक्ति थे.

बीते दिन भी हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
आपको बता दें कि विगत दिनों पहले बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से घटना को अंजाम दिया था. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. कहीं ना कहीं पुलिस के गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहा है कि जब बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान कैसे सुरक्षित हो पाएंगे.

पटनाः राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना के बेउर थाना अंतर्गत तेज प्रताप नगर में भाजपा जयंत मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता राजेश कुमार झा सुबह मॉर्निंग वॉक करने प्रतिदिन की तरह ही आज भी घर से निकले थे. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने सुबह 6 बजे घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'किसी से नहीं थी दुश्मनी'
डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे उनके बड़े भाई संजय झा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हम सभी भाई अलग-अलग रहते हैं. सुबह 7 बजे हमें सूचना मिली. जिसके बाद हम पीएमसीएच पहुंचे. हमारे भाई जिनकी हत्या हुई है, वह सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेता थे. उनका किसी के साथ विवाद नहीं था. बहुत ही खुश मिजाज रहने वाले व्यक्ति थे.

बीते दिन भी हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
आपको बता दें कि विगत दिनों पहले बेउर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने कारबाइन से घटना को अंजाम दिया था. इसके बावजूद भी राजधानी पटना में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. कहीं ना कहीं पुलिस के गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहा है कि जब बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान कैसे सुरक्षित हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.