पटना: देश में विपक्षी एकता को लेकर बनाया गया गठबंधन इंडिया बीजेपी पर हमलावर है. इंडिया के नेता आज मणिपुर दौरे पर गए हैं. उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश को रिप्रेजेंट नहीं करता है. पीएलएफआई, सिमी और ईस्ट इंडिया कंपनी जैसे विचारधारा वाले लोग मणिपुर जा रहे हैं.
पढ़ें- विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के 21 सांसद हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर पहुंचे
'लोगों के मन में आग लगाने जा रहे': भाजपा प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि लालू यादव से हाथ मिलाकर गठबंधन बनाया गया. लालू यादव लगातार जातीय उन्माद फैलाकर हिंसा फैलाकर बिहार में राजनीतिक करते थे. नीतीश कुमार उनके साथ चले गए. अब वही लोग मणिपुर जा रहे हैं. ये लोग मणिपुर में शांति बहाल करने नहीं बल्कि माहौल बिगाड़ने जा रहे हैं. लोगों के मन में आग लगाने के लिए जा रहे हैं. ललन सिंह कुछ कर लें लेकिन तितर बटेर की तरह उनकी परिस्थिति हो गई.
"वह लोग मणिपुर दौरा को लेकर कहते हैं कि हम लोग वहां की जनता से मिलकर शांति का माहौल बनाएंगे. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. विपक्षी गठबंधन (इंडिया) के जो लोग वहां पर जा रहे हैं, लेकिन वह और ज्यादा वहां जाकर हिंसा भड़काने का काम करेंगे. ललन सिंह इस जन्म ही नहीं बल्कि अगले सात जन्मों तक केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे. "- संतोष पाठक, बीजेपी प्रवक्ता
'जाति धर्म के नाम पर राजनीति करता है विपक्ष': उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस गठबंधन में सिर्फ और सिर्फ ऐसे नेता हों जो लगातार जाति धर्म के नाम पर राजनीति कर सत्ता हथियाना का काम करते हों, वह कभी भी कहीं जाकर हिंसा को कम करने का प्रयास नहीं कर सकते हैं. मणिपुर हिंसा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कई दिनों तक वहां कैंप किए थे. केंद्र सरकार लगातार उस पर काबू पाने का प्रयास कर रही है और इस बीच जिस तरह से इंडिया गठबंधन के नेता वहां पर जा रहे हैं, यह कहीं से भी ठीक नहीं है.
'ललन सिंह को केंद्र और नीरज को राज्य में बनना है मंत्री': संतोष पाठक ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मणिपुर दौरे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ललन सिंह चाहते हैं कि वह इस गठबंधन में हमेशा खबर में बने रहे, लेकिन उससे उनका कुछ होने वाला नहीं है. उनकी केंद्र में मंत्री बनने की जो अभिलाषा है वह कभी भी पूरी नहीं होगी. साथ ही जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान को लेकर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है और भाजपा के लोगों पर बयान देकर नीरज कुमार अपने आप को पार्टी में एक बड़े नेता सिद्ध करना चाहते हैं.