पटना: किसान आंदोलन को लेकर आरजेडी और कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, राहुल गांधी भी कृषि कानूनों के खिलाप किसानों के आंदोलन को लेकर आक्रमक हैं. लेकिन इसके विपरित बीजेपी कांग्रेस पर किसानों को भड़काने के आरोप लगा रही है.
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के रवैये पर बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी देश में अस्थिरता पैदा करना चहाते हैं. वहीं, विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया गया.
'देश विरोधी ताकतों ने आंदोलन को किाय हाईजैक'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जो लोग आंदोलन के जरिए देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वो किसान नहीं, बिचौलिए हैं और कांग्रेस उनके समर्थन में खड़ी है. देश के किसान सरजील इमाम के नाम के नारे नहीं लगा रहे हैं. किसान अपने आंदोलन में जिन्ना की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. किसान देश विरोधी नारे भी नहीं लगा रहे हैं. वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. लेकिन आंदोलन में ये सब होना प्रमाणित करता है कि आंदोलन से जो लोग जुड़े हैं वह किसान नहीं देश विरोधी ताकते हैं.