ETV Bharat / state

'नीतीश सरकार जानबूझकर लोगों को पिला रही जहरीली शराब'- सम्राट चौधरी - CM Nitish Kumar

छपरा में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत मामले को लेकर बिहार विधान परिषद में जोरदार हंगामा हुआ. जिसके बाद सदर को स्थगित कर दिया गया. इस मामले को लेकर विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला और उन्हें लोगों की मौत के लिए जिम्मेवार बताया. पढ़ें पूरी खबर.

विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी
विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 2:20 PM IST

सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. इसको लेकर बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chaudhary) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में सरकार जानबुझकर जहरीली शराब पीने के लिए लोगों को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जिसके परिवार के सदस्य मरे हैं उनके परिजन को चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुकदमा दर्ज करें.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में 11 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

"पूरे बिहार में शराब की तस्करी हो रही है और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं. इनके पार्टी के लोग ही पूरे बिहार में शराब तस्कर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्हें संरक्षण दे रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद

सम्राट चौधरी का नीतीश पर हमला: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री कौन होते हैं, जो अगले मुख्यमंत्री का नाम की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड बिहार में तो चुनाव जीत नहीं सकती है, लेकिन अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करती है. यह पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है और खुद बिहार में जो चुनाव हो रहा है. वह लगातार हार रही है.

"1000 वोट नहीं पाने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. सब कुछ जनता के हाथ में है और जनता ही अपनी मुख्यमंत्री चुनेगी. नीतीश कुमार कौन होते हैं यह कहने वाले की अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उनका बयान गलत है. जनता जनार्दन बीजेपी को बिहार में साथ दे रही है. अगली सरकार बीजेपी की बनेगी."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद

उनके बयान में कोई दम नहीं: सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बयान बाजी करते रहते हैं, जबकि सच्चाई यही है कि किसी भी सुरक्षित रखना चाहते हैं वह कहते थे कि बहुत जल्द यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. अब वह नया राग अलापना शुरू कर दिए हैं कि अगले 2 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे. इसके अलावा उनके बयान में और कुछ नहीं है.

सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. इसको लेकर बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी (BJP Leader Samrat Chaudhary) ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में सरकार जानबुझकर जहरीली शराब पीने के लिए लोगों को मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जिसके परिवार के सदस्य मरे हैं उनके परिजन को चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुकदमा दर्ज करें.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में 11 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

"पूरे बिहार में शराब की तस्करी हो रही है और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं. इनके पार्टी के लोग ही पूरे बिहार में शराब तस्कर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्हें संरक्षण दे रहे हैं जो कि पूरी तरह से गलत है."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद

सम्राट चौधरी का नीतीश पर हमला: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री कौन होते हैं, जो अगले मुख्यमंत्री का नाम की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड बिहार में तो चुनाव जीत नहीं सकती है, लेकिन अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करती है. यह पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है और खुद बिहार में जो चुनाव हो रहा है. वह लगातार हार रही है.

"1000 वोट नहीं पाने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. सब कुछ जनता के हाथ में है और जनता ही अपनी मुख्यमंत्री चुनेगी. नीतीश कुमार कौन होते हैं यह कहने वाले की अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. उनका बयान गलत है. जनता जनार्दन बीजेपी को बिहार में साथ दे रही है. अगली सरकार बीजेपी की बनेगी."- सम्राट चौधरी, नेता विरोधी दल, बिहार विधान परिषद

उनके बयान में कोई दम नहीं: सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए बयान बाजी करते रहते हैं, जबकि सच्चाई यही है कि किसी भी सुरक्षित रखना चाहते हैं वह कहते थे कि बहुत जल्द यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे. अब वह नया राग अलापना शुरू कर दिए हैं कि अगले 2 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहे. इसके अलावा उनके बयान में और कुछ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.