ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड: राजभवन पहुंचे बीजेपी नेता, कहा- CBI से कराई जाए जांच - पूर्व मंत्री अवनीश कुमार सिंह

बीजेपी के कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से रूपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. इसके साथ ही रूपेश के परिजनों को नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की गई.

Rupesh murder case
सीबीआई जांच की मांग करने राजभवन पहुंचे बीजेपी नेता
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 4:42 PM IST

पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले को लेकर विपक्ष लगातार पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है. दूसरी ओर रूपेश की पत्नी नीतू भी इस हत्याकांड मामले के उद्भेदन पर सवाल उठा रहीं हैं.

इस कड़ी में बीजेपी नेता भी जुड़ गए हैं. बीजेपी के कई नेता इस हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी के कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.

पुलिस की जांच पर उठाया सवाल
रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर ब्रह्मर्षि समाज के बैनर तले बीजेपी के कई नेता राजभवन पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया. राजभवन से बाहर आकर पूर्व मंत्री अवनीश कुमार सिंह और सुरेश कुमार शर्मा ने हत्याकांड के पुलिसिया उद्भेदन पर सवाल उठाया और सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की.

देखें रिपोर्ट

परिजनों को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग
राजभवन पहुंचे बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से रूपेश के परिजनों को नौकरी और 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि इस हत्याकांड में पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रोफेशनल शूटर के शामिल होने की बात कही थी. जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो कहा कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ने इससे पहले कभी गोली नहीं चलाई थी. पुलिस कहीं न कहीं किसी राजनैतिक व्यक्ति को बचाने के लिए एक को फंसा रही है.

"पुलिस असली अपराधी को पकड़े ताकि इस तरह की घटना फिर से न हो. असली अपराधी के पकड़े जाने पर ही सरकार पर जो आंच आ रही है उससे बचा जा सकता है."- सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री

पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले को लेकर विपक्ष लगातार पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है. दूसरी ओर रूपेश की पत्नी नीतू भी इस हत्याकांड मामले के उद्भेदन पर सवाल उठा रहीं हैं.

इस कड़ी में बीजेपी नेता भी जुड़ गए हैं. बीजेपी के कई नेता इस हत्याकांड के खुलासे पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को बीजेपी के कई पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल फागू चौहान से हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.

पुलिस की जांच पर उठाया सवाल
रूपेश हत्याकांड मामले को लेकर ब्रह्मर्षि समाज के बैनर तले बीजेपी के कई नेता राजभवन पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया. राजभवन से बाहर आकर पूर्व मंत्री अवनीश कुमार सिंह और सुरेश कुमार शर्मा ने हत्याकांड के पुलिसिया उद्भेदन पर सवाल उठाया और सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की.

देखें रिपोर्ट

परिजनों को नौकरी और 1 करोड़ मुआवजा देने की मांग
राजभवन पहुंचे बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से रूपेश के परिजनों को नौकरी और 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि इस हत्याकांड में पहले पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रोफेशनल शूटर के शामिल होने की बात कही थी. जब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया तो कहा कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ने इससे पहले कभी गोली नहीं चलाई थी. पुलिस कहीं न कहीं किसी राजनैतिक व्यक्ति को बचाने के लिए एक को फंसा रही है.

"पुलिस असली अपराधी को पकड़े ताकि इस तरह की घटना फिर से न हो. असली अपराधी के पकड़े जाने पर ही सरकार पर जो आंच आ रही है उससे बचा जा सकता है."- सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री

Last Updated : Feb 4, 2021, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.