पटना: लॉकडाउन उल्लंधन के आरोप में पटना पुलिस ने बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह की पिटाई की थी. इस मामले को लेकर भाजपा नेता राकेश सिंह ने बताया कि घटना के बारे में उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं को जानकारी दी है. हमारे साथ कोतवाली पुलिस के एक दारोगा ने मारपीट की थी. इस घटना में हामरे हाथ का आंगूठा भी टूट गया था.
जांच के बाद हो कार्रवाई
भाजपा नेता राकेश सिंह ने बताया कि घटना के लेकर कोतवाली पुलिस समेत कई वरीय अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने पटना के सीनियर एसपी को भी लिखित रूप से शिकायत भी दी है. बावजूद पुलिस अभी तक दोषी दारोगा पर कार्रवाई नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि मामले की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच की जाए. इसके बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो.
राशन खरीदने के लिए निकले थे घर से बाहर
राकेश सिंह ने बताया की सुबह को वे आर ब्लॉक रोड होते हुए राशन खरीदने के लिए घर से बाहर निकले थे. इसी दौरान पुलिस आई और उनसे पूछताछ करने लगी. उन्होंने राशन खरीदने के बारे में पुलिस को बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को भाजपा का मीडिया प्रभारी होने की बात बताई, बावजूद इसके पुलिस ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. भाजपा नेता के अनुसार वे पुलिस से छोड़ देने की गुहार लगाते रहे पर पुलिस उनकी पिटाई करते रही. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.