पटना: केंद्र सरकार की ओर से पारित किसान बिल के खिलाफ देश के किसान आंदोलनरत हैं. बिहार के राजनीतिक दल भी बिल का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने के आरोप लगाया हैं.
नए कृषि कानून को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी दल विरोध कर रही है और आंदोलन का दौर भी जारी है. कांग्रेस और आरजेडी बिल के विरोध में है. बीजेपी ने दोनों दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है.
'कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया'
'नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बिल पारित कराया गया है. वह किसानों के हित में है और ऐसे ही कदम से किसानों की आय दोगुनी होगी. कांग्रेस पार्टी और राजद किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है. मैं किसानों से विनती करता हूं कि वह बिल का समर्थन करें': प्रेम कुमार, पूर्व कृषि मंत्री