पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. इसे लेकर भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने विपक्ष पर हमला बोला है.
पढ़े: कोरोना जांच घोटाला समेत कई मुद्दों पर भड़का विपक्ष, मंत्री बोले- अच्छे काम की होनी चाहिए प्रशंसा
विपक्ष लाना चाहता है सेंसेशन
भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि आज सदन का पहला दिन था और विपक्ष पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर बयानबाजी कर सेंसेशन लाना चाहता है. लेकिन सच्चाई यही है कि सब कुछ मार्केट पर डिपेंड करता है कुछ दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा.
किसानों को लेकर विपक्ष से पूछा सवाल
वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरना चाहता है. लेकिन विपक्ष ये क्यों नहीं बताता की जब उनकी सरकार थी उस समय किसानों को क्या कुछ मिला था? उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को लेकर लगातार सिर्फ बायनबाजी कर इसे गलत बताने का काम कर रहा है.
सीएम नीतीश और पीएम मोदी किसानों का कर रहे कल्याण
नीतीश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं और बिहार में कृषि रोड मैप कौन लाया विपक्ष इसपर जवाब दें? उन्होंने कहा कि विपक्ष की भी सोच सकारात्मक हो. तब जाकर सदन में काम होगा. उन्होंने कहा कि अभी सदन लंबा चलेगा विपक्ष ऐसे मुद्दे को पटल पर लाए, जिससे आम जन को लाभ मिले. सिर्फ राजनीति करने से राज्य की जनता का भला नहीं हो सकता है.