पटना: बीजेपी ने एक फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार से गायब रहने पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा क्या है कि जब भी जरूरत होती है बिहार के नेता प्रतिपक्ष मौके से गायब हो जाते हैं.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी. तब भी तेजस्वी यादव बिहार से नदारद थे. अब पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं तो तेजस्वी यादव राज्य की जनता के बजाय अपने जीजा की सेवा में लगे हैं.
राजद पर लगाया परिवारवाद का आरोप
बीजेपी ने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास अपनी पार्टी के नाम पर अपने पिता, मां, दीदी और जीजाजी के लिए समय है. लेकिन बिहार की जनता के लिए नहीं. उन्हें राजद पार्टी तो विरासत में मिली है. अगर वो लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उन्हें पूछता भी कौन?
बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों हरियाणा चुनाव में अपने बहनोई के नामांकन और उनके चुनाव प्रचार में मदद कर रहे हैं. हरियाणा में तेजस्वी की उपस्थिति के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर ही बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.
राजद ने किया पलटवार
बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए राजद ने कहा है कि जिन लोगों की जिम्मेदारी बनती है. वे लोग अगर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं तो यह अत्यंत शर्म की बात है. काम करने के लिए जनता ने आप को चुना है और आप काम करने की बजाय नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ राजद नेता ने कहा कि अगर सत्ता नहीं संभलता तो तेजस्वी यादव को सौंप दें. राजद नेता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले अपना काम करे, नहीं तो जनता अगले चुनाव में आप को उखाड़ कर फेंक देगी और तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.