ETV Bharat / state

हर जरूरत के वक्त गायब रहते हैं तेजस्वी, जनता की बजाय परिवार पर देते हैं ध्यान- BJP - राजद

बीजेपी ने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास अपनी पार्टी के नाम पर अपने पिता, मां, दीदी और जीजाजी के लिए समय है. लेकिन बिहार की जनता के लिए नहीं.

patna
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 4:13 PM IST

पटना: बीजेपी ने एक फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार से गायब रहने पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा क्या है कि जब भी जरूरत होती है बिहार के नेता प्रतिपक्ष मौके से गायब हो जाते हैं.

बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी. तब भी तेजस्वी यादव बिहार से नदारद थे. अब पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं तो तेजस्वी यादव राज्य की जनता के बजाय अपने जीजा की सेवा में लगे हैं.

राजद पर लगाया परिवारवाद का आरोप
बीजेपी ने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास अपनी पार्टी के नाम पर अपने पिता, मां, दीदी और जीजाजी के लिए समय है. लेकिन बिहार की जनता के लिए नहीं. उन्हें राजद पार्टी तो विरासत में मिली है. अगर वो लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उन्हें पूछता भी कौन?

तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी और राजद के नेता आमने सामने

बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों हरियाणा चुनाव में अपने बहनोई के नामांकन और उनके चुनाव प्रचार में मदद कर रहे हैं. हरियाणा में तेजस्वी की उपस्थिति के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर ही बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

राजद ने किया पलटवार
बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए राजद ने कहा है कि जिन लोगों की जिम्मेदारी बनती है. वे लोग अगर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं तो यह अत्यंत शर्म की बात है. काम करने के लिए जनता ने आप को चुना है और आप काम करने की बजाय नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ राजद नेता ने कहा कि अगर सत्ता नहीं संभलता तो तेजस्वी यादव को सौंप दें. राजद नेता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले अपना काम करे, नहीं तो जनता अगले चुनाव में आप को उखाड़ कर फेंक देगी और तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.

पटना: बीजेपी ने एक फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार से गायब रहने पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसा क्या है कि जब भी जरूरत होती है बिहार के नेता प्रतिपक्ष मौके से गायब हो जाते हैं.

बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी. तब भी तेजस्वी यादव बिहार से नदारद थे. अब पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं तो तेजस्वी यादव राज्य की जनता के बजाय अपने जीजा की सेवा में लगे हैं.

राजद पर लगाया परिवारवाद का आरोप
बीजेपी ने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास अपनी पार्टी के नाम पर अपने पिता, मां, दीदी और जीजाजी के लिए समय है. लेकिन बिहार की जनता के लिए नहीं. उन्हें राजद पार्टी तो विरासत में मिली है. अगर वो लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उन्हें पूछता भी कौन?

तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी और राजद के नेता आमने सामने

बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों हरियाणा चुनाव में अपने बहनोई के नामांकन और उनके चुनाव प्रचार में मदद कर रहे हैं. हरियाणा में तेजस्वी की उपस्थिति के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर ही बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

राजद ने किया पलटवार
बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए राजद ने कहा है कि जिन लोगों की जिम्मेदारी बनती है. वे लोग अगर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं तो यह अत्यंत शर्म की बात है. काम करने के लिए जनता ने आप को चुना है और आप काम करने की बजाय नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ राजद नेता ने कहा कि अगर सत्ता नहीं संभलता तो तेजस्वी यादव को सौंप दें. राजद नेता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पहले अपना काम करे, नहीं तो जनता अगले चुनाव में आप को उखाड़ कर फेंक देगी और तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.

Intro:बिहार के लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा क्या है कि जब भी जरूरत होती है बिहार के नेता प्रतिपक्ष मौके से गायब हो जाते हैं। मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी तब भी तेजस्वी यादव बिहार से नदारद थे और अब जब पटना समेत कई जिलों में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं, तब तेजस्वी जनता की बजाय जीजा की सेवा में लगे हैं।


Body:तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार से नदारद हैं। इस वक्त पटना में जबरदस्त बरसाती बाढ़ और बिहार के अन्य इलाकों में बाढ़ के कारण लोग जबरदस्त परेशानी में हैं। ऐसे वक्त में नेता प्रतिपक्ष कि बिहार से गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी के पास अपनी पार्टी के नाम पर अपने पिताजी, माताजी, दीदी जी और जीजा जी के लिए समय है लेकिन बिहार के जनता के लिए नहीं।
दरअसल तेजस्वी यादव इन दिनों हरियाणा चुनाव में अपने बहनोई के नामांकन और उनके चुनाव प्रचार में मदद कर रहे हैं। हरियाणा में तेजस्वी की उपस्थिति के फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, इसे लेकर बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा है। इधर राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि जिन लोगों की जिम्मेदारी बनती है वे लोग अगर इस तरह का सवाल उठा रहे हैं तो यह अत्यंत शर्म की बात है। काम करने के लिए जनता ने आप को चुना है और आप काम करने की बजाय नेता प्रतिपक्ष को लेकर सवाल कर रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि सरकार पहले अपना काम करे नहीं तो जनता अगले चुनाव में आप को उखाड़ फेंकने जा रही है और तेजस्वी यादव ही अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।


Conclusion:निखिल आनंद बीजेपी नेता
चितरंजन गगन राजद नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.