पटना: कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण पर जंग जीतने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जल्द ही लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगने लगेगा. इस बीच वैक्सीन पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राजद के नेता सवाल उठा रहे हैं.
राजद नेता तेज प्रताप ने कहा है कि वैक्सीन की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री को पहला टीका लेना चाहिए. इसपर भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. नित्यानंद ने कहा "विपक्ष के नेता बचकाना बयान दे रहे हैं. उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए."
जनता विपक्ष के नेताओं से मांगेगी जवाब
"तेज प्रताप, तेजस्वी, कांग्रेस के नेता या अखिलेश यादव, सभी बचकाना बयान दे रहे हैं. इनलोगों को अपने परिवार और परिवार की सत्ता के अलावा किसी से कोई मतलब नहीं है. पूरी दुनिया भारत के वैज्ञानिकों की सराहना कर रही है. देश के वैज्ञानिकों ने कोविड 19 का वैक्सीन तैयार किया है. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए बनाई गई वैक्सीन पर ये नेता जिस तरह के सवाल उठा रहे हैं इसे देश और बिहार की जनता देख रही है. जगह-जगह पर जनता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव से जवाब मांगेगी."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान