ETV Bharat / state

Bihar Politics: नित्यानंद राय का राज्य सरकार पर हमला.. बोले- 'सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण' - भाजपा नेता नित्यानंद राय

बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां लगातार महिलाओं से दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटना हो रही है. यहां विधि व्यवस्था को अपराधियों ने अपने हाथ में ले लिया है. सबसे बड़ी बात है कि यहां सरकार के लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. बिहार के लोग त्राहिमाम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 4:40 PM IST

बिहार में अपराध पर बोले बीजेपी नेता नित्यानंद राय

पटना:बिहार की राजधानी पटना में रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (BJP leader Nityanand Rai) ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटना हो रही है. पूर्व में सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर चौतरफा हमला बोला है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज-"बिहार में राजद की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस"

बिहार में क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के लिए क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती बन कर रह गई है. हर रोज औसतन राज्य के अंदर 10 हत्याएं हो रही है. वहीं दुष्कर्म की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. पुलिस की लापरवाही के वजह से भी आपराधिक घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर और छपरा अब भी जल रहा है. सबसे बड़ी बात है कि यहां सरकार के लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. बिहार के लोग त्राहिमाम कर रही है.


बिहार में अपराधियों का राजः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के अंदर अपराधियों का राज है. यहां दो सौ के लगभग महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटना हुई है. अभी हाल में ही छपरा में राजद से जुड़े एक नेता ने तीन लड़कों को पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा की कि दो की तो मौत हो गई. वहीं एक जीवन-मौत से जूझ रहा है. लगातार लूट और चोरी की घटना हो रही है. राजधानी पटना में ही पिछले दो सप्ताह में 11-12 बड़ी घटनाएं हुई है.

विधि-व्यवस्था अपराधियों के हाथः नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यहां चारों ओर अराजकता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं. नीतीश कुमार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. नीतीश जी ने अपनी समझ तेजस्वी यादव के पास गिरवी रख दी है और दोनों मिलकर नासमझी के दरिया में गोता लगा रहे हैं. बिहार की उपेक्षा के आरोपों पर नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के हितों की चिंता की है.

"यहां दो सौ के लगभग महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटना हुई है. अभी हाल में ही छपरा में राजद से जुड़े एक नेता ने तीन लड़कों को पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा की दो की तो मौत हो गई. वहीं एक जीवन-मौत से जूझ रहा है. लगातार लूट और चोरी की घटना हो रही है. राजधानी पटना में ही पिछले दो सप्ताह में 11-12 बड़ी घटनाएं हुई है. बिहार से लोग पलायन कर रहे हैं. नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन के सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. यहां विधि व्यवस्था को अपराधियों ने अपने हाथ में ले लिया है" - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के हित की चिंता की हैः नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार को बजट में क्या मिला है यह तो पूरे बिहारवासी देख रहे हैं. यहां आयुष्मान भारत के तहत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, पीएस सड़क निर्माण योजना के तहत जो भी काम हो रहा है या जो भी मद मिला है. वह क्या है. क्या यह काम नीतीश जी और तेजस्वी कर रहे हैं. रेल हो चाहे शिक्षा हो, या फिर स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बिहार को भरपूर सहयोग मिला है. सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी केंद्र के बदौलत ही बिहार ऊंचाइयों को छू रहा है.

बिहार में अपराध पर बोले बीजेपी नेता नित्यानंद राय

पटना:बिहार की राजधानी पटना में रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (BJP leader Nityanand Rai) ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज हत्या, अपहरण और दुष्कर्म की घटना हो रही है. पूर्व में सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर चौतरफा हमला बोला है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा पर BJP का तंज-"बिहार में राजद की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस"

बिहार में क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती: केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार के लिए क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती बन कर रह गई है. हर रोज औसतन राज्य के अंदर 10 हत्याएं हो रही है. वहीं दुष्कर्म की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. पुलिस की लापरवाही के वजह से भी आपराधिक घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर और छपरा अब भी जल रहा है. सबसे बड़ी बात है कि यहां सरकार के लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. बिहार के लोग त्राहिमाम कर रही है.


बिहार में अपराधियों का राजः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के अंदर अपराधियों का राज है. यहां दो सौ के लगभग महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटना हुई है. अभी हाल में ही छपरा में राजद से जुड़े एक नेता ने तीन लड़कों को पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा की कि दो की तो मौत हो गई. वहीं एक जीवन-मौत से जूझ रहा है. लगातार लूट और चोरी की घटना हो रही है. राजधानी पटना में ही पिछले दो सप्ताह में 11-12 बड़ी घटनाएं हुई है.

विधि-व्यवस्था अपराधियों के हाथः नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा में लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यहां चारों ओर अराजकता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं. नीतीश कुमार लोगों को गुमराह कर रहे हैं. नीतीश जी ने अपनी समझ तेजस्वी यादव के पास गिरवी रख दी है और दोनों मिलकर नासमझी के दरिया में गोता लगा रहे हैं. बिहार की उपेक्षा के आरोपों पर नित्यानंद राय ने पलटवार करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के हितों की चिंता की है.

"यहां दो सौ के लगभग महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म की घटना हुई है. अभी हाल में ही छपरा में राजद से जुड़े एक नेता ने तीन लड़कों को पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा की दो की तो मौत हो गई. वहीं एक जीवन-मौत से जूझ रहा है. लगातार लूट और चोरी की घटना हो रही है. राजधानी पटना में ही पिछले दो सप्ताह में 11-12 बड़ी घटनाएं हुई है. बिहार से लोग पलायन कर रहे हैं. नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन के सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. यहां विधि व्यवस्था को अपराधियों ने अपने हाथ में ले लिया है" - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के हित की चिंता की हैः नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार को बजट में क्या मिला है यह तो पूरे बिहारवासी देख रहे हैं. यहां आयुष्मान भारत के तहत, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, पीएस सड़क निर्माण योजना के तहत जो भी काम हो रहा है या जो भी मद मिला है. वह क्या है. क्या यह काम नीतीश जी और तेजस्वी कर रहे हैं. रेल हो चाहे शिक्षा हो, या फिर स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में बिहार को भरपूर सहयोग मिला है. सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी केंद्र के बदौलत ही बिहार ऊंचाइयों को छू रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.