ETV Bharat / state

बंगाल में जनता बदलाव के मूड में, ऐतिहासिक और निर्णायक होगा चुनाव: किरण घई - ममता बनर्जी पर किरण घई

भाजपा नेता किरण घई ने कहा है कि इस बार ममता सरकार को वहां की जनता नकार देगी और भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Kiran Ghai on bengal election
Kiran Ghai on bengal election
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:19 PM IST

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी किरण घई ने कहा है कि इस बार बंगाल चुनाव ऐतिहासिक और निर्णायक साबित होने जा रहा है. वहां की जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है. भाजपा बंगाल के जनता की पहली पसंद बन चुकी है. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी यहां की करोड़ों जनता की आशाएं, आकांक्षाओं और विश्वास पर खुद को साबित करने में फ्लॉप साबित हुई हैं. ममता दीदी ने यहां की जनता के आस्था पर भी चोट पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले, चुनाव लड़ने से ज्यादा जरुरी बीजेपी को हराना है

किरण घई ने जय श्रीराम पर ममता बनर्जी द्वारा राजनीति करने पर उनके अल्प ज्ञान पर हैरानी भी जताई है. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम ही जय सियाराम है.

"इस बार ममता सरकार को वहां की जनता नकार देगी और भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा लगातार बेहतर कार्य करने के साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने में आगे बढ़ने का काम भी कर रही है. देश को दुनिया के मानस पटल पर लाने के लिये अग्रणी भूमिका निभाने के लिय कवायदे तेज गई है. देश के अधिकतर राज्यों में सरकार बनने के बाद वहां बेहतर कार्य करने से बंगाल की जनता में पॉजिटिव संदेश गया है. इसका लाभ इस चुनाव में मिलता हुआ दिखाई देगा"- किरण घई, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया ममता का समर्थन, तारिक अनवर बोले- गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर

आठ चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बंगाल में इस वर्ष आठ चरणों में चुनाव होना है. इसी महीने 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होना है. देश के कई राज्यों के नामचीन राजनेता बंगाल में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. खुद पीएम मोदी पूरे चुनाव में 20 से ज्यादा चुनावी सभा कर चुके हैं. प्रदेश के कई शीर्ष नेता बंगाल चुनाव के प्रचार में जाने के लिये आलाकमान के आदेश के इंतजार में हैं.

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी किरण घई ने कहा है कि इस बार बंगाल चुनाव ऐतिहासिक और निर्णायक साबित होने जा रहा है. वहां की जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है. भाजपा बंगाल के जनता की पहली पसंद बन चुकी है. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी यहां की करोड़ों जनता की आशाएं, आकांक्षाओं और विश्वास पर खुद को साबित करने में फ्लॉप साबित हुई हैं. ममता दीदी ने यहां की जनता के आस्था पर भी चोट पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले, चुनाव लड़ने से ज्यादा जरुरी बीजेपी को हराना है

किरण घई ने जय श्रीराम पर ममता बनर्जी द्वारा राजनीति करने पर उनके अल्प ज्ञान पर हैरानी भी जताई है. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम ही जय सियाराम है.

"इस बार ममता सरकार को वहां की जनता नकार देगी और भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा लगातार बेहतर कार्य करने के साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने में आगे बढ़ने का काम भी कर रही है. देश को दुनिया के मानस पटल पर लाने के लिये अग्रणी भूमिका निभाने के लिय कवायदे तेज गई है. देश के अधिकतर राज्यों में सरकार बनने के बाद वहां बेहतर कार्य करने से बंगाल की जनता में पॉजिटिव संदेश गया है. इसका लाभ इस चुनाव में मिलता हुआ दिखाई देगा"- किरण घई, भाजपा नेता

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने किया ममता का समर्थन, तारिक अनवर बोले- गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर

आठ चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि बंगाल में इस वर्ष आठ चरणों में चुनाव होना है. इसी महीने 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होना है. देश के कई राज्यों के नामचीन राजनेता बंगाल में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. खुद पीएम मोदी पूरे चुनाव में 20 से ज्यादा चुनावी सभा कर चुके हैं. प्रदेश के कई शीर्ष नेता बंगाल चुनाव के प्रचार में जाने के लिये आलाकमान के आदेश के इंतजार में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.