पटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अभिनेत्री कंगना रनौत की तनातनी का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों और छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के ऑफिस गिराए जाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया.
उद्धव ठाकरे का जगह-जगह विरोध
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला के सम्मान में पूरा देश आज खड़ा हो गया है. उद्धव ठाकरे का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीदारगंज स्थित कच्ची दरगाह के पास उद्धव ठाकरे के पुतला दहन किया. भाजपा नेता निशांत यादव ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कायरता का परिचय देते हुए बीएमसी की आड़ में अभिनेत्री के ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया है जो निंदनीय है.
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेता ने बताया कि सरकार एक ओर बेटियों के सम्मान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार कंगना का ऑफिस तोड़ने का काम कर रही है. यह उनकी खराब मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार अपने इस काम से बाज नहीं आया तो भाजपा पूरे देश में आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा.