पटना: शिवसेना के मुखपत्र सामना में मुंगेर घटना की जिक्र हुआ है. इस लेख में नीतीश सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा गया है. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा पहले महाराष्ट्र को तो ठीक कर ले. इस समय चुनाव आयोग के नियंत्रण प्रशासन है. चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई की है जिसका सब ने स्वागत किया है.
शिवसेना को बीजेपी का जवाब
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह मामले में सामना का जो रुख रहा है, उसे पूरे देश ने देखा है. सामना उद्धव ठाकरे का वक्तव्य देने वाला पेपर है. उसे बहुत ज्यादा नोटिस नहीं करते हैं. बिहार में चुनाव आयोग और सरकार ने मुंगेर मामले में त्वरित कार्रवाई की है. बिहार में सुशासन की सरकार काम कर रही है. बेहतर होगा कि वो महाराष्ट्र को पहले ठीक कर ले.
शिवसेना ने नीतीश के साथ बीजेपी साधा निशाना
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर की घटना पूरे देश में चर्चा में है. पिछले दिनों सुशांत सिंह मामले में शिवसेना और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बीच जिस प्रकार से आरोप-प्रत्यारोप हुआ. उसके बाद शिवसेना को हमला करने का मौका मिला है. इसलिए शिवसेना की ओर से नीतीश कुमार के साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा जा रहा है.