पटना: राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरलसे चुनाव लड़ने पर जहां बीजेपी आक्रमक है वहीं जदयू ने बीजेपी से अपनी अलग राय दी है.जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जरूरी नहीं है कि बीजेपी जो कह रही है वही हम भी कहें लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है और राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं इसका जवाब वही देंगे.
बीजेपी भुना रही है
राहुल गांधी के केरल जाने परबीजेपी इसेभुनाने में जुटीहै. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी हार के डर से दूसरीसीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.साथ ही बीजेपी यह भी आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी केरल के जिस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मुस्लिम आबादी
राहुल पर बोलने से बच रही JDU
वहींजदयू राहुल गांधी पर बोलने से बचरही है.जदयू इस मामले में अपने तरीके से जवाब दे रहीहै.जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है किकोई भी चाहे कहीं से भीचुनाव लड़ सकता है. यह सबका अधिकार है.
ऐसे तो कई मामलों में जदयू का बीजेपी से अलग राय रहा है, लेकिन राहुल गांधी को लेकर जदयू का रवैया बीजेपी के लिए भी सोचने वाला है.