पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों चुनाव प्रचार में भाकपा माले के लिए हमसे ज्यादा प्रचार बीजेपी वाले कर रहे हैं. जो हमारे लिए काफी अच्छा है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम जितने बेहतर तरीके से चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं उससे बेहतर हमारे लिए बीजेपी के जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी जी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी की बातें माने तो वह कहते हैं कि कोरोना गया नहीं. मतलब साफ है कि कोरोना को रोक पाना इन के बस की बात नहीं.
भाजपा कर रही है भाकपा का प्रचार
बीजेपी के दमनकारी नीतियों से भाकपा माले कमजोर नहीं हुआ है बल्कि बिहार में और मजबूत हुआ है. बीजेपी वालों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि महागठबंधन इतना मजबूत होगा. यही कारण है कि वह लोग अभी से ही हार के डर से हताश हो रहे हैं और भाकपा माले के लिए प्रचार भी कर रहे हैं. बीजेपी वाले जनादेश को हड़पना चाहते हैं लेकिन जनता अब सजक हो गई है और ऐसा कुछ होने नहीं देगी. इस विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखा कर ही रहेगी.