पटना: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पहले किताब पढ़ने की जरूरत है. उनके जो सलाहकार हैं वो भी निरक्षर हैं. वहीं जगदानंद सिंह के बयान को भी पप्पू यादव ने सही नहीं कहा. उन्होंने कहा कि अभी भी विश्व में कई ऐसे देश हैं जहां पर लोग धर्म को मानते ही नहीं हैं, और वो भारत से बहुत आगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Tika Controversy: 'जगदानंद सिंह को अभी और पढ़ने की जरूरत है', रविशंकर प्रसाद ने टीका विवाद पर दी नसीहत
"मैं ऐसे किसी भी चीज का विरोध करता हूं जो किसी भी वर्ग समूह को ठेस पहुंचाए. हमारे नेताओं को अगर कुछ चीजों का पता नहीं तो इन सब मुद्दे पर कोई बात ही नहीं करनी चाहिए.धर्म को लेकर जो कुछ भी बातें हो रही है हमारे हिसाब से कहीं से भी ठीक नहीं है. अभी भी विश्व में कई ऐसे देश हैं जहां पर लोग धर्म को मानते ही नहीं है. पूरी तरह से वह न्यूट्रल हैं."- पप्पू यादव, संरक्षक, जाप
हमारे नेता विवादित बयान से बचें: पप्पू यादव ने कहा कि देश में सनातन धर्म को लेकर जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह पूरी तरह से गलत है. साथ ही जिस तरह के देश में बड़ी पार्टी के नेता हो या उससे छोटी पार्टी के नेता कर रहे हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है. नफरत फैलाने का किसी को भी हक नहीं हैं. हम चाहते हैं कि हमारे नेता इस तरह के बयान से बचें.
धर्म से भी ऊपर मानव जीवन हैः उन्होंने कहा कि सबसे पहले सत्ताधारी दल के नेता हो या विपक्ष में बैठे नेता उन्हें सोचना चाहिए कि धर्म से भी ऊपर मानव जीवन है. उसको लेकर जिस तरह की टिप्पणी की जा रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां पर बौद्ध धर्म को मानने वालो की संख्या ज्यादा है और मुसलमान की संख्या लगभग प्रतिशत 15% है. लेकिन सिंगापुर भारत से बहुत आगे है.
धर्म को लेकर राजनीति तो देश पीछे होगाः भारत में हिंदुओं की संख्या 80% से ज्यादा है मुसलमान की संख्या लगभग 15% है. लेकिन जिस तरह से धर्म को लेकर यहां पर राजनीति की जाती है जिस तरह से देश को चलाया जा रहा है, आप खुद देख लीजिए कि भारत ऐसे में कितने पीछे है. निश्चित तौर पर जहां धर्म को लेकर राजनीति होगी धर्म को लेकर कुछ से कुछ बयान बाजी होगी, देश को आगे बढ़ने पर ध्यान नहीं दिया जाएगा तो वह देश पीछे होगा.