पटनाः जिले में राजद ने सीएए को लेकर 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. बंद से एक दिन पहले तेजस्वी यादव के तेवर तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे समर्थकों पर पुलिस लाठियां चलाएगी तो परिणाम बुरा होगा. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
राजद ने बुलाया है बंद
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वामदलों के बाद राजद ने भी बंद बुलाया है. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा है कि अपनी बात कहने का अधिकार सबको है. लेकिन जब आप सरकारी संपत्तियों का नुकसान करेंगे तब सरकार हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगी.
ये भी पढ़ें- '21 दिसंबर को RJD के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई लाठीचार्ज तो अंजाम ठीक नहीं होगा'
क्या है इनका कहना?
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राजद समर्थक अगर संवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे तो उससे किसी को आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि बंद की आड़ में अगर तोड़फोड़, आगजनी और सरकारी संपत्तियों का नुकसान पहुंचाया जाएगा तो पुलिस को लाठियां चलानी ही पड़ेंगी.