ETV Bharat / state

'राम को हाईजैक करना चाहते हैं भाजपा नेता, निमंत्रण देने वाले होते कौन हैं'- जदयू

Ramlala Pran Pratistha मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होगा. कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर राजनीति तेज है. जदयू ने सवाल उठाये कि आखिर निमंत्रण देने वाली भाजपा होती कौन है. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू
जदयू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:18 PM IST

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है. इस पर बिहार में सियासत शुरू है. जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है बीजेपी राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हाईजैक करना चाहती है.

"पूजा करने के लिए किसी से इजाजत लेनी पड़ेगी क्या. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में जाने के लिए किसी के न्योता की जरूरत है क्या. आखिर निमंत्रण देने वाले वो (भाजपा) होते कौन हैं. मुख्यमंत्री को निमंत्रण मिला है कि नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, यह तो वही बता सकते हैं."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

राजद नेताओं के बयान से किनाराः राजद विधायक फतेह बहादुर की ओर से मंदिरों को गुलामी का प्रतीक बताने और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का सपोर्ट किये जाने पर जदयू मंत्री ने कह कि बोलने दीजिए. हम लोग तो सभी धर्म का सम्मान करते हैं. जदयू मंत्री ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान के माध्यम से रास्ता दिखाया है उसके हिसाब से सभी का सम्मान करना चाहिए. उसी के माध्यम से सबको न्याय भी मिल सकता है.

निमंत्रण मिला की नहीं, सवाल को टाल गयेः राम मंदिर उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के नेता जाएंगे कि नहीं इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा पाठ निजी मामला होता है. जिसको जाना होगा वो जाएंगे. निमंत्रण मिला है कि नहीं इस पर श्रवण कुमार गोल-मोल जवाब देते नजर आए.

इसे भी पढ़ेंः 'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित

इसे भी पढ़ेंः 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद

इसे भी पढ़ेंः 'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान

इसे भी पढ़ेंः 'जो मन हो बयान दीजिए और TRP बटोरियो, जनता बटोर लेगी ऐसे में', RJD विधायक पर बरसे JDU प्रवक्ता

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है. इस पर बिहार में सियासत शुरू है. जदयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है बीजेपी राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हाईजैक करना चाहती है.

"पूजा करने के लिए किसी से इजाजत लेनी पड़ेगी क्या. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में जाने के लिए किसी के न्योता की जरूरत है क्या. आखिर निमंत्रण देने वाले वो (भाजपा) होते कौन हैं. मुख्यमंत्री को निमंत्रण मिला है कि नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है, यह तो वही बता सकते हैं."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

राजद नेताओं के बयान से किनाराः राजद विधायक फतेह बहादुर की ओर से मंदिरों को गुलामी का प्रतीक बताने और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का सपोर्ट किये जाने पर जदयू मंत्री ने कह कि बोलने दीजिए. हम लोग तो सभी धर्म का सम्मान करते हैं. जदयू मंत्री ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान के माध्यम से रास्ता दिखाया है उसके हिसाब से सभी का सम्मान करना चाहिए. उसी के माध्यम से सबको न्याय भी मिल सकता है.

निमंत्रण मिला की नहीं, सवाल को टाल गयेः राम मंदिर उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के नेता जाएंगे कि नहीं इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा पाठ निजी मामला होता है. जिसको जाना होगा वो जाएंगे. निमंत्रण मिला है कि नहीं इस पर श्रवण कुमार गोल-मोल जवाब देते नजर आए.

इसे भी पढ़ेंः 'मंदिर मानसिक गुलामी और पाखंड का मार्ग', RJD के 'बयान बहादुर' MLA ने लगवाया विवादित

इसे भी पढ़ेंः 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद

इसे भी पढ़ेंः 'अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा देगी BJP', आरजेडी MLA का विवादित बयान

इसे भी पढ़ेंः 'जो मन हो बयान दीजिए और TRP बटोरियो, जनता बटोर लेगी ऐसे में', RJD विधायक पर बरसे JDU प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.