ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद में मजबूती के लिए BJP की रणनीति तैयार.. दिग्गजों ने हाई लेवल मीटिंग में दिया टास्क - etv news

बिहार विधान परिषद चुनाव में मजबूती (Bihar MLC Election 2022 ) और बोचहां उपचुनाव के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को सफल बनाने के लिए बिहार बीजेपी ने हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम समेत दूसरे मंत्री और नेता मौजूद थे. पार्टी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक टास्क भी दिया है.

बिहार बीजेपी मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग
बिहार बीजेपी मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 2:17 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. मीटिंग में पार्टी कोटे से बिहार के तमाम मंत्रियों समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने अपनी भावी रणनीति पर मंथन किया. वहीं विधान परिषद चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर भी एक्शन प्लान तैयार किया. बता दें कि बिहार में इस वक्त भाजपा सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है. इस बार बीजेपी की नजर विधान परिषद के संख्या पर टिकी हुई है. संख्या बल के मुताबिक बीजेपी उच्च सदन में भी अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह, आरा में आजादी के अमृत महोत्सव में करेंगे शिरकत

23 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Bihar Visit) के मद्देनजर भी बीजेपी दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस मीटिंग में बिहार को दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी मौजूद रहे. पार्टी अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. दूसरी ओर विधानपरिषद चुनाव में भी बीजेपी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. लिहाजा सभी नेताओं को अपने अपने इलाके में टास्क भी सौंपे गए हैं.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव की वोटिंग होगी. 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. वहीं दूसरी ओर 4 अप्रैल को बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी. बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी एहतियात के साथ कड़ी नजर रखने को कहा गया है. बीजेपी इस बार जीत का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. बता दें कि बिहार में बजट सत्र भी चल रहा है. बीजेपी ने सदन में विरोधियों से निपटने के लिए भी रणनीति पर चर्चा की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की. मीटिंग में पार्टी कोटे से बिहार के तमाम मंत्रियों समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने अपनी भावी रणनीति पर मंथन किया. वहीं विधान परिषद चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर भी एक्शन प्लान तैयार किया. बता दें कि बिहार में इस वक्त भाजपा सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है. इस बार बीजेपी की नजर विधान परिषद के संख्या पर टिकी हुई है. संख्या बल के मुताबिक बीजेपी उच्च सदन में भी अपनी ताकत बढ़ाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह, आरा में आजादी के अमृत महोत्सव में करेंगे शिरकत

23 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Bihar Visit) के मद्देनजर भी बीजेपी दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस मीटिंग में बिहार को दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया भी मौजूद रहे. पार्टी अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. दूसरी ओर विधानपरिषद चुनाव में भी बीजेपी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. लिहाजा सभी नेताओं को अपने अपने इलाके में टास्क भी सौंपे गए हैं.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव की वोटिंग होगी. 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. वहीं दूसरी ओर 4 अप्रैल को बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी. बीजेपी फूंक फूंक कर कदम रख रही है. साथ ही कार्यकर्ताओं को भी एहतियात के साथ कड़ी नजर रखने को कहा गया है. बीजेपी इस बार जीत का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती. बता दें कि बिहार में बजट सत्र भी चल रहा है. बीजेपी ने सदन में विरोधियों से निपटने के लिए भी रणनीति पर चर्चा की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.