पटना: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की बात कही जा रही है. बीजेपी के कई नेताओं की ओर से इसको लेकर सीएम पर निशाना साधा गया है लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनकी नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल एक एजेंडा पर काम कर रहे हैं, वह है बीजेपी को भारत से मुक्त करना. उन्होंने कहा कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह से सफाया करना ही उनका एकमात्र एजेंडा है.
ये भी पढ़ें: ... तो Nitish Kumar को 'इंडिया' नाम पसंद नहीं है? सुनिए ललन सिंह का जवाब
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर गलत है. यह सब भारतीय जनता पार्टी का क्रिएशन है. यही सब सोचकर आनंद उठा रही है लेकिन 2024 में उन्हें पता चल जाएगा. मुख्यमंत्री के लिए गठबंधन का नाम बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. उनका एक मात्र एजेंडा है 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाना"- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
'INDIA' नाम से क्यों होगी कोई आपत्ति: वहीं 'INDIA' नाम को लेकर नीतीश कुमार की आपत्ति की खबरों पर श्रवण कुमार ने कहा कि नाम कुछ भी हो, कोई दिक्कत नहीं है. नीतीश कुमार का मिशन और एजेंडा यही है कि 2024 से बीजेपी का सफाई करना. वहीं बेंगलुरु बैठक में भी संयोजक को लेकर फैसला नहीं होने पर श्रवण कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे सब फैसला होगा. सब लोगों को पता चल जाए कि क्या हमारा एजेंडा होगा. क्या कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होगा. कैसे क्या करेंगे, अभी केवल एक ही एजेंडा है भाजपा मुक्त भारत.
क्या NDA को INDIA चुनौती दे पाएगा?: इस सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता से भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है. यही वजह है कि अब छोटे-छोटे दलों को साथ लाकर एनडीए को बड़ा गठबंधन दिखाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पटना में जेपी नड्डा ने कहा था कि 2024 के चुनाव में छोटे दलों का सफाया हो जाएगा लेकिन हार के डर से अब छोटे दलों को अपने पाले में करने के लिए उनको अहमियत देने की बात कही जा रही है.