ETV Bharat / state

BJP में उम्मीदवारों के चयन को लेकर जारी बैठक खत्म, वापस पटना लौटे चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस - bihar election

सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में जारी बीजेपी की बैठक के बाद पार्टी के नेता वापस लौट आए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. मंगलवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

BJP Election incharge Devendra Fadnavis returned to Patna after meeting
BJP Election incharge Devendra Fadnavis returned to Patna after meeting
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 1:23 AM IST

पटना: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद पटना लौटे आए हैं. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा की जाएगी.

बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक चल रही थी. एनडीए से लोजपा के अलग होने के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच कई सीटों को लेकर पेंच फंस गया था. इसी बात को लेकर वहां मंथन जारी था. हालांकि इस बैठक में भाग लेकर सबसे पहले कृषि मंत्री प्रेम कुमार पटना लौटे थे. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मंगलवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

बैठक से वापस लौट बीजेप के नेता

जेडीयू ने बांटा सिंबल
कृषि मंत्री के इस बयान से लग रहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर आखिरकार फैसला हो गया. लेकिन बता दें कि सोमवार को जेडीयू ने कई उम्मीदवारों को चुनावी सिंबल दिया है. जिसमें से बीजेपी के दो कद्दावर नेता प्रेम रंजन पटेल और राजेंद्र सिंह का टिकट काटा गया है. अब देखना यह है कि मंगलवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जाएगी तो उसमें कितने बीजेपी और जेडीयू के नेता बेटिकट होंगे.

पटना: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद पटना लौटे आए हैं. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा की जाएगी.

बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक चल रही थी. एनडीए से लोजपा के अलग होने के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच कई सीटों को लेकर पेंच फंस गया था. इसी बात को लेकर वहां मंथन जारी था. हालांकि इस बैठक में भाग लेकर सबसे पहले कृषि मंत्री प्रेम कुमार पटना लौटे थे. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि मंगलवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.

बैठक से वापस लौट बीजेप के नेता

जेडीयू ने बांटा सिंबल
कृषि मंत्री के इस बयान से लग रहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर आखिरकार फैसला हो गया. लेकिन बता दें कि सोमवार को जेडीयू ने कई उम्मीदवारों को चुनावी सिंबल दिया है. जिसमें से बीजेपी के दो कद्दावर नेता प्रेम रंजन पटेल और राजेंद्र सिंह का टिकट काटा गया है. अब देखना यह है कि मंगलवार के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जाएगी तो उसमें कितने बीजेपी और जेडीयू के नेता बेटिकट होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.