पटना: भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बयान पर पलटवार किया है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक को विपक्ष की भूमिका अदा करना कहीं से उचित नहीं है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, ये विरोधियों को तरजीह देने वाली भाषा बोल रहे हैं.
नीतीश सरकार पूरा करेगी 5 साल का कार्यकाल
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि गोपाल मंडल का चरित्र शुरू से ही संदिग्ध रहा है. जो लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मंसूबा पाल रहे हैं. उनका मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और पांच वर्षों तक बिहार की जनता के जनादेश का आदर करते हुए मुख्यमंत्री रहेंगे. बिहार की जनता ने बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. पांच वर्षों को एनडीए की सरकार पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें- JDU विधायक का दावा, '6 महीने में CM पद से हट जाएंगे नीतीश, तेजस्वी होंगे नए मुख्यमंत्री'
बता दें कि गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार 6 महीने में मुख्यमंत्री के पद से हट जाएंगे. इसके साथ ही विधायक ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी भी की है. अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने खुद को क्षेत्र का दबंग बताया.