पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में सरकार बनाने को लेकर महागठबंधन तैयारी में जुट गई है. इसी बीच पक्ष-विपक्ष में खूब बयानबाजी भी हो रही है. इस दौरान BJP (Bhartiya Janta pary) के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सीएम को मुंगेली लाल कहा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा. नीतीश कुमार पीएम पद तक कभी नहीं पहुंच सकते हैं. वो जिस गठबंधन में रहेंगे उसे डुबा देंगे.
यह भी पढ़ेंः 'जब गुजरात से गुजराती आगे बढ़ा तो बिहार से बिहारी क्यों नहीं?', जगदानंद सिंह का बड़ा बयान
जिस गठबंधन में जाएंगे उसकी नैया डूबना तय: बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में जोर आजमाइश शुरू हो गया है. JDU (Janta dal United) विपक्ष की पार्टियों को एक करने में जुटी है. वहीं रविवार को ' देश मांगे नीतीश ' का पोस्टर जारी होने के बाद BJP के नेताओं में खलबली मच गई है. इसी अंतराल में BJP प्रवक्ता ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा एक आक्रमक पार्टी है. नीतीश कुमार जिस गठबंधन में जाएंगे उसकी नैया डूबना तय है.
नीतीश कुमार अमरलती: रविवार को पटना में आयोजित अधिवेशन में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम उम्मीदवार बताया गया. इस दौरान एक पोस्टर भी जारी किया गया है. जिसपर लिखा है- देश मांगे नीतीश. इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. इसको लेकर भाजपा की ओर से भी पलटवार किया गया है. BJP ने कहा कि नीतीश कुमार वह अमरलती हो गए हैं, जो जिस वृक्ष पर बैठंगे उसका सूखना तय है.
"नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कभी भी वह प्रधानमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. नीतीश वो अमरलती है, कि जिस वृक्ष पर बैठेंगे उस वृक्ष को सुखा देंगे." - अरविंद सिंह, प्रवक्ता, BJP