ETV Bharat / state

बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज: BJP ने की जांच की मांग..तो कांग्रेस ने 3 विधायकों की टीम करेगी जांच - Bihar Congress President Akhilesh Singh

बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज मामले पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने (BJP Congress face to face) हो गई है. बीजेपी ने बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज की जांच की मांग की हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा कि इस मामले पर हमने तीन विधायकों की कमेटी बनाकर जांच करने भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर सरकार से बात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:01 PM IST

बीजेपी कांग्रेस आमने सामने

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में किसानों पर लाठीचार्ज को (Lathicharge on farmers in Buxar ) लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है. दरअसल, मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर बक्सर में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. उसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि किसानों के साथ लगातार नीतीश कुमार अन्याय कर रहे हैं. हम मांग करेंगे इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमने तीन विधायकों की एक टीम बनाई है जिसे बक्सर भेजा गया है कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बोल- 'रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ'

मुआवजे में किसान को मिल रही लाठीः बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 15 लाख बोरे से ज्यादा यूरिया रखा है और किसानों में बांटा नहीं जा रहा है. मुआवजा के नाम पर किसान को लाठी मिल रही है. बक्सर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मांग करेंगे कि इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए. जिसने लाठीचार्ज की है सबसे पहले उस पर कार्रवाई की जाए. किस हालात में किसानों पर अपने पैसे की मांग करने को लेकर लाठी चार्ज किया गया. इसकी भी जांच हो और दोषी पर करवाई हो.

"बिहार में 15 लाख बोरे से ज्यादा यूरिया रखा है और किसानों में बांटा नहीं जा रहा है. मुआवजा के नाम पर किसान को लाठी मिल रही है. बक्सर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मांग करेंगे कि इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए" - सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी खिसियानी बिल्ली की तरह कर रही कामः इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग जिस तरह इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उसका सीधा सीधा अर्थ है कि यह लोग सिर्फ खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहे हैं और खंभा नोचे रहे हैं. नीतीश कुमार जी ने इनका साथ छोड़ा यह कहीं का नहीं रहे और यही कारण है कि ऐसी घटनाओं को लेकर यह लोग तरह-तरह के बयान बाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और हमने 3 विधायकों की एक टीम बनाई है. इसे बक्सर भेजा गया है. कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी.

दोषियों पर होगी कार्रवाईः अखिलेश सिंह ने कहा कि उसके बाद हम सरकार से मिलके इस घटना से अवगत कराएंगे. अगर इसमें कहीं भी किसी भी अधिकारियों की गलती होगी. निश्चित तौर पर सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. भाजपा के लोग कुछ भी कहे, लेकिन राज्य में जो सरकार है, कहीं भी किसानों पर किसी भी तरह जुर्म नहीं हो इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इस मामले में भी जो सच होगा वह सामने आएगा और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

"बीजेपी के लोग जिस तरह इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उसका सीधा सीधा अर्थ है कि यह लोग सिर्फ खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहे हैं और खंभा नोचे रहे हैं. हमने 3 विधायकों की एक टीम बनाई है. इसे बक्सर भेजा गया है. कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी"- अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

बीजेपी कांग्रेस आमने सामने

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में किसानों पर लाठीचार्ज को (Lathicharge on farmers in Buxar ) लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है. दरअसल, मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर बक्सर में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. उसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि किसानों के साथ लगातार नीतीश कुमार अन्याय कर रहे हैं. हम मांग करेंगे इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमने तीन विधायकों की एक टीम बनाई है जिसे बक्सर भेजा गया है कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बोल- 'रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ'

मुआवजे में किसान को मिल रही लाठीः बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 15 लाख बोरे से ज्यादा यूरिया रखा है और किसानों में बांटा नहीं जा रहा है. मुआवजा के नाम पर किसान को लाठी मिल रही है. बक्सर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मांग करेंगे कि इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए. जिसने लाठीचार्ज की है सबसे पहले उस पर कार्रवाई की जाए. किस हालात में किसानों पर अपने पैसे की मांग करने को लेकर लाठी चार्ज किया गया. इसकी भी जांच हो और दोषी पर करवाई हो.

"बिहार में 15 लाख बोरे से ज्यादा यूरिया रखा है और किसानों में बांटा नहीं जा रहा है. मुआवजा के नाम पर किसान को लाठी मिल रही है. बक्सर में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम मांग करेंगे कि इसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाए" - सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी खिसियानी बिल्ली की तरह कर रही कामः इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग जिस तरह इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उसका सीधा सीधा अर्थ है कि यह लोग सिर्फ खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहे हैं और खंभा नोचे रहे हैं. नीतीश कुमार जी ने इनका साथ छोड़ा यह कहीं का नहीं रहे और यही कारण है कि ऐसी घटनाओं को लेकर यह लोग तरह-तरह के बयान बाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और हमने 3 विधायकों की एक टीम बनाई है. इसे बक्सर भेजा गया है. कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी.

दोषियों पर होगी कार्रवाईः अखिलेश सिंह ने कहा कि उसके बाद हम सरकार से मिलके इस घटना से अवगत कराएंगे. अगर इसमें कहीं भी किसी भी अधिकारियों की गलती होगी. निश्चित तौर पर सरकार उस पर कार्रवाई करेगी. भाजपा के लोग कुछ भी कहे, लेकिन राज्य में जो सरकार है, कहीं भी किसानों पर किसी भी तरह जुर्म नहीं हो इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इस मामले में भी जो सच होगा वह सामने आएगा और जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

"बीजेपी के लोग जिस तरह इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. उसका सीधा सीधा अर्थ है कि यह लोग सिर्फ खिसियानी बिल्ली की तरह व्यवहार कर रहे हैं और खंभा नोचे रहे हैं. हमने 3 विधायकों की एक टीम बनाई है. इसे बक्सर भेजा गया है. कांग्रेस के विधायकों की टीम जांच करके हमें रिपोर्ट देगी"- अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.