पटनाः बिहार में बागेश्वर बाबा के आगमन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. एक ओर आरजेडी नेता लगातार उनपर हमला कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी उनके बचाव में लेकर पलटवार कर रही है. सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने आज फिर से बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान (Tej Pratap statement on Bageshwar Baba ) दिया है और बाबा बागेश्वर को देशद्रोही बताया है. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि तेज प्रताप बिहार सरकार के मंत्री हैं और जो बयान बाबा बागेश्वर को लेकर दे रहे हैं, उससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: भव्य कलश यात्रा के लिए 8 हजार कलश का निर्माण, कुम्हारों में खुशी का माहौल
बाबा बागेश्वर को देशद्रोही बोलने पर बीजेपी ने की निंदाः विनोद शर्मा ने कहा कि बाबा बागेश्वर बिहार आ रहे हैं और वो संत हैं. प्रवचन करने आ रहे हैं और लगातार राजद के लोग उनको लेकर कुछ से कुछ बोल रहे है जो कहीं से उचित नहीं है. विनोद शर्मा ने कहा कि तेज प्रताप अपने को कभी कृष्ण का अवतार मानते हैं, तो कभी भगवान शिव का, कभी कृष्ण का रूप धारण कर बांसुरी बजाते हैं. आप देखिए क्या-क्या लीला वो करते हैं और आज सनातन धर्म को लेकर क्या से क्या बोल रहे हैं.
"तेज प्रताप बिहार सरकार के मंत्री हैं और जो बयान बाबा बागेश्वर को लेकर दे रहे हैं, उससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है.बाबा बागेश्वर बिहार आ रहे हैं और वो संत हैं. प्रवचन करने आ रहे हैं और लगातार राजद के लोग उनको लेकर कुछ से कुछ बोल रहे है जो कहीं से उचित नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी तेज प्रताप के बयान को सुन रहे हैं. फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं. हम तो मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि तेज प्रताप के बयान पर वो खुद संज्ञान लें और ऐसे बयान पर लगाम लगाएं" - विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
'सीएम इस पर संज्ञान लें': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी तेज प्रताप के बयान को सुन रहे हैं. फिर भी चुप्पी साधे हुए हैं. इससे पूरे देश में बिहार की छवि धूमिल हो रही है. ये भी उन्हें सोचना चाहिए. हम तो मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि तेज प्रताप के बयान पर वो खुद संज्ञान लें और ऐसे बयान पर लगाम लगाएं. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को एयरपोर्ट पर ही रोकने की बात कही थी. इसके बात उन्होंने उनके लिए एक निजी सेना बनाने की भी घोषणा की है.