पटना: महागठबंधन में नेतृत्व और को-ऑर्डिनेशन कमिटी को लेकर मचे बवाल पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में सिर्फ तेजस्वी यादव की दादागिरी चल रही है. वहीं, इसपर आरजेडी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि जो नेता प्रतिपक्ष होता है, वही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी होता है.
BJP का आरजेडी पर आरोप
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की कोई इज्जत नहीं रह गई है. बीजेपी नेता ने सीधे-सीधे तेजस्वी यादव पर हमला बोला और कहा कि उन्हीं की दादागिरी चल रही है. यही वजह है कि महागठबंधन के अन्य दल खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है.
RJD का बीजेपी पर पलटवार
बीजेपी नेता के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि आखिर बीजेपी को महागठबंधन की बातों से परेशानी क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ये मान्यता है कि जो नेता प्रतिपक्ष होता है, वही भावी मुख्यमंत्री का चेहरा होता है. इस लिहाज से तेजस्वी यादव आरजेडी के स्वभाविक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
को-ऑर्डिनेशन कमेटी की है मांग
बता दें कि महागठबंधन में लगातार उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. अब तो हम और रालोसपा ने आरजेडी को मार्च तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है.