ETV Bharat / state

RSS पर गृह विभाग के 'लेटर बम' से मचा सियासी बवाल, JDU-BJP आमने-सामने

आरएसएस पर गृह विभाग की चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेताओं ने सदन में मामला उठाकर सरकार से जबाव मांगा है. जहां बीजेपी नेता आक्रामक हो गए हैं, वहीं, JDU के नेताओं ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.

BJP-JDU के नेता
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:51 PM IST

पटना: बिहार में आरएसएस समेत अन्य संगठनों को लेकर बिहार के गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद बीजेपी और जदयू के बीच विवाद शुरू हो गया है. जहां बीजेपी नेताओं ने आक्रामक रुख अपनाया है, वहीं, JDU नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है.

गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद से बिहार में सियासी बवंडर मचा है. बीजेपी और जदयू के बीच खींचतान शुरू हो गई है. इस मामले को बीजेपी नेताओं ने सदन में उठाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेता संजय मयूख ने सदन में सरकार से सफाई देने की मांग की. इसके बाद जदयू नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

RRS मामले पर बीजेपी जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने मांगा जबाव
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने सभापति के सामने सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा. पत्र के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. अपने ही सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार आरएसएस और अन्य संगठनों के बारे में पहले से जानकारी नहीं रखती.

patna
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख

मंत्री नीरज कुमार ने झाड़ा पल्ला
इधर, इस मामले पर सत्तापक्ष के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने संबंधित मंत्री द्वारा जवाब देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

patna
मंत्री नीरज कुमार

सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं : बलियावी
जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने इसे सरकार का हक बताया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि देश की गोपनीयता और सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं हो सकता. सरकार को कोई रिपोर्ट प्राप्त हुई होगी. ऐसे में इस तरह का कदम उठाया गया है. राज्य की सरकार सुरक्षा खतरे को लेकर किसी भी संस्था या संगठन के बारे में जानकारी मांग सकती है.

पटना: बिहार में आरएसएस समेत अन्य संगठनों को लेकर बिहार के गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद बीजेपी और जदयू के बीच विवाद शुरू हो गया है. जहां बीजेपी नेताओं ने आक्रामक रुख अपनाया है, वहीं, JDU नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है.

गृह विभाग का पत्र लीक होने के बाद से बिहार में सियासी बवंडर मचा है. बीजेपी और जदयू के बीच खींचतान शुरू हो गई है. इस मामले को बीजेपी नेताओं ने सदन में उठाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. चिट्ठी को लेकर बीजेपी नेता संजय मयूख ने सदन में सरकार से सफाई देने की मांग की. इसके बाद जदयू नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

RRS मामले पर बीजेपी जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने मांगा जबाव
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख ने सभापति के सामने सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा. पत्र के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. अपने ही सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार आरएसएस और अन्य संगठनों के बारे में पहले से जानकारी नहीं रखती.

patna
बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख

मंत्री नीरज कुमार ने झाड़ा पल्ला
इधर, इस मामले पर सत्तापक्ष के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने संबंधित मंत्री द्वारा जवाब देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

patna
मंत्री नीरज कुमार

सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं : बलियावी
जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने इसे सरकार का हक बताया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि देश की गोपनीयता और सुरक्षा से बढ़कर कोई संगठन नहीं हो सकता. सरकार को कोई रिपोर्ट प्राप्त हुई होगी. ऐसे में इस तरह का कदम उठाया गया है. राज्य की सरकार सुरक्षा खतरे को लेकर किसी भी संस्था या संगठन के बारे में जानकारी मांग सकती है.

Intro:आर एस एस समेत कई अन्य संगठनों को लेकर बिहार के गृह मंत्रालय का पत्र लीक होने के बाद बीजेपी और जदयू में ठन गई है बीजेपी नेता संजय मयूख ने बुधवार को सदन में सरकार से इस मामले में सफाई देने की मांग की है। इसके बाद जदयू नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है। पेश है पटना से खास रिपोर्ट


Body:जब से गृह मंत्रालय का पत्र लीक हुआ है उसके बाद से बिहार में सियासी बवंडर मचा है। बीजेपी और जदयू के बीच जहां खींचतान साफ नजर आ रही है। वही सदन में भी इस बात पर आज मामला बीजेपी नेताओं ने उठा दिया। बीजेपी नेता संजय मयूख ने सूचना पर सभापति को जानकारी देते हुए सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर इस पत्र के क्या मायने हैं। क्या सरकार आर एस एस और अन्य संगठनों के बारे में पहले से जानकारी नहीं रखती। इस पत्र को लेकर सरकार को सफाई देनी चाहिए। बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि इतने पुराने सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन के बारे में सरकार जानकारी नहीं रखती और अगर इस तरह का पत्र सरकार ने जारी किया है तो उसे बताना पड़ेगा कि इस पत्र का मतलब क्या है। इधर इस मामले को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेताओं ने चुप्पी साध ली है। नीरज कुमार ने कहा कि समय आने पर संबंधित मंत्री जवाब देंगे वही जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सरकार को यह पूरा हक है कि अगर किसी बात को लेकर राज्य की सुरक्षा खतरे में है तो वह किसी भी संस्था या संगठन के बारे में जानकारी मांग सकती है।


Conclusion:संजय मयूख बीजेपी नेता
नीरज कुमार सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री बिहार
गुलाम रसूल बलियावी जदयू नेता
Last Updated : Jul 17, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.