पटना: राजद कार्यकर्ता और पुलिस के बीच विधानसभा घेराव के दौरान जमकर पत्थरबाजी और लाठी चली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस दौरान मौजूद थे. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता विवेकानन्द पासवान ने राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये राजद के कार्यकर्ता नहीं गुंडे थे, जो सड़क पर उतरकर गुंडागर्दी कर रहे थे.जिस तरह पुलिस और पत्रकारों पर ये गुंडे पत्थर बरसा रहे थे, कहीं ना कहीं ये सब आज बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है.
ये भी पढ़ें- विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित
''राजद के गुंडों का उत्पात देखकर लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद आ गई. लोगों को राजद नेताओं ने उस शासन काल की याद दिला दी. यही कारण है कि लोग राजद को सत्ता में नहीं लाना चाहते हैं''- विवेकानन्द पासवान, बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर गदर! बेरोजगारी पर RJD का विधानसभा कूच
'तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को उकसाया'
साथ ही उन्होंने इस घटना की निंदा भी की और साफ-साफ कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेवार अगर कोई है तो वो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं. जिन्होंने मौके पर जाकर कार्यकर्ताओं को उकसाने का काम किया है. जनता देख रही है कि किस तरह का खुन्नस आज भी तेजस्वी यादव ने पाल रखा है. जो बिहार आज अमन चैन से है, उसको भी खराब करने की साजिश विपक्ष में बैठे लोग कर रहे हैं. लेकिन, जनता सब कुछ जानती है. जनता इन्हें ऐसे मुद्दे पर साथ नहीं देगी.