पटना: बिहार में इन दिनों नेताओं की जुबान खूब फिसल रही है. पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की जुबान फिसली और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री बता दिया और अब नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई. उन्होंने तेजस्वी को ही मुख्यमंत्री बता दिया. नीतीश कुमार के बयान के बाद राज्य में सियासी भूचाल मच गया है और भाजपा पूरी तरह हमलावर हो गई.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने अमित शाह पर पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कसा तंज- 'टिकटों की व्यवस्था कीजिए, पैसा मैं दे दूंगा'
सीएम नीतीश की फिसली जुबान: दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कह कर संबोधित किया. जिसके बाद से बीजेपी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है.
नीतीश पर बीजेपी हुई हमलावर: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को तेजस्वी यादव के हाथों सौंप दिया है. नीतीश कुमार ने एक तरीके से आत्मसमर्पण कर दिया, उन्होंने कहा कि जिस बिहार को उनलोगों ने जंगलराज से मुक्त कराया था और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. आज उसी बिहार को एक बार फिर तेजस्वी यादव के हाथों सौंपा जा रहा है. बिहार की जनता सब देख रही है समय आने पर जवाब देगी.
"नीतीश कुमार अपने आप को इतना आत्म समर्पन कर दिए हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने मान लिया है कि बिहार को हमको तेजस्वी के हाथ में सौंप देना है, जो बिहार लंबे समय से संघर्ष करके लोगों ने लालू और राबड़ी से मुक्त कराने का काम किया था. नीतीश कुमार को नेता बनाया था, वह नीतीश कुमार इस बिहार को तेजस्वी को सौंपकर फिर से पूराने दिनों को वापस लाने का काम कर रहे हैं. बिहार की जनता इस बात को कभी नहीं भूलेगी. बिहार की जनता पूरी तरह पशुपेह में है कि अब क्या करें जिस पर भरोसा किया उसी ने हमको फिर वहीं ले जाकर दगा दिया."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें - 'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'