पटनाः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दल इसे लेकर घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को महागठबंधन ने अपना संकल्प बदलाव नाम का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के घोषणा पत्र से उनके मंसूबे साफ नजर आ रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन के नेता 2005 से पहले जो बदलाव बिहार में हुआ करता था वही वापस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता फिर से वही बिहार बनाना चाहते हैं जिसमें शाम 7 बजे के बाद लोग फ्रेजर रोड भी नहीं जा सकते थे.
'90 के दशक में हुए कई नरसंहार'
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में दर्जनों नरसंहार करने वाली पार्टी भाकपा माले महागठबंधन के जरिए इस बार चुनाव लड़ रही है. इससे जनता उनके मंसूबों को समझ रही है. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बिहार में कई नरसंहार हुए थे महागठबंधन के नेता फिर से राज्य को उसी स्थिति में धकेलना चाहते हैं.
महागठबंधन के जारी संकल्प बदलाव घोषणा पत्र को खून के रंग में रंगा गया है. घोषणा पत्र के संदेश से पूरी तरह से स्पष्ट है कि महागठबंधन फिर से वैसा ही बिहार बनाना चाहती है जहां अपराध, भ्रष्टाचार और हत्या चरम पर हो, लेकिन बिहार की जनता फिर से वैसे दिन नहीं लाना चाहती है.
-संजय जायसवाल , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
तीन चरण में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि उनका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में होगा. उन्होंने कहा कि जनता फिर से विकास करने वाली नीतीश सरकार को गद्दी पर बैठाना चाहती है. बता दें कि बिहार चुनाव 2020 तीन चरण में होने वाला है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.