पटना: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना (Agneepath scheme of central government) के खिलाफ आज महागठबंधन ने राजभवन मार्च किया. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना बताया और कहा कि इसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. महागठबंधन के इस राजभवन मार्च को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP spokesperson Prem Ranjan Patel) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राजद के नेता राजभवन मार्च कर छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'अग्निपथ के बहाने युवाओं को चौकीदार बनाने पर तुली BJP', राजभवन मार्च के बाद बोले तेजस्वी
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा विपक्ष: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अग्निपथ योजना छात्र के भविष्य के लिए बहुत अच्छी योजना है. यह बात बिहार के युवा समझ गए हैं. अब विपक्षी दलों के साथ बिहार के युवा खड़ा नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत पुरानी है और इसे कई देश की सरकार ने अपनाया है. विश्व के कई देशों में इस तरह से सेना में भर्तियां होती है और भारत को एक बहुत बड़ी युवाओं की फौज की भी जरूरत है जो कि नई तकनीकी के आधार पर युद्ध की तैयारी करें और उसे लड़े. बीजेपी नेता ने कहा कि इस योजना को वापस करने का कोई सवाल ही नहीं है. जो विपक्षी दल इस योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं जदयू ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
"ये इनका राजभवन मार्च छात्र-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का है. उनको दिगभ्रमित करने का है. लेकिन अब धीरे-धीरे नौजवानों को और छात्रों को ये पता चल गया है कि अग्निपथ योजना देश के हित में राष्ट्र के हित में, समाज के हित में है. इसका लाभ इस देश को प्राप्त होगा. नौजवानों को हम राष्ट्र से जोड़ने का काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय भावना उनके अंदर देने का काम कर रहे हैं. इसके माध्यम से और स्कीलड करने का काम कर रहे हैं. अब तो युद्ध तकनीक के सहारे होता है. अब कोई लड़ाई बॉर्डर पर बैठकर नहीं होता है. राजद को केवल अपनी सत्ता प्यारी है. उनको राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है. समाज से कोई मतलब नहीं है. देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है. उनको तो कुर्सी चाहिए और कुर्सी के बाद अपने परिवार को स्थापित करना और संपत्ति बनाना. इसको वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं हैं."- प्रेम चंद्र पटेल, प्रवक्ता, भाजपा
"देखिए वो स्वतंत्र हैं, विरोधी पक्ष के नेता हैं. जहां उनको जाना है वहां जाएं. राजभवन जाएं, न्यायालय में जाएं, जनता की अदालत में जाएं, वो स्वतंत्र हैं. लेकिन इतनी बात में जरूर कह सकता हूं जो लोग कानून तोड़ने वाले हैं. चाहे किसी भी जाती के हो, किसी भी मजहब के हो. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें-'युवा भ्रम से बाहर निकल चुके हैं, आंदोलन फेल हो गया है', RJD के राजभवन मार्च पर बोले जीवेश मिश्रा