ETV Bharat / state

मिशन 2020: BJP और JDU अलग-अलग मेनिफेस्टो पर लड़ेगी चुनाव! - triple talaq

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू के अलग-अलग एजेंडे हैं. बीजेपी तीन तलाक और 370 के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है तो जेडीयू महिला सशक्तिकरण के मंत्र को लेकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. ऐसे में मेनिफेस्टो को लेकर दोनों दलों के बीच तकरार के आसार हैं.

मिशन 2020
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 4:22 PM IST

पटना: भाजपा और जदयू के बीच बिहार में गठबंधन है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में सरकार भी चल रही है, लेकिन 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों दलों की अलग-अलग राय है. भाजपा एनआरसी के मुद्दों को लेकर 2020 के चुनाव में जाना चाहती है जिसका नीतीश कुमार विरोध करते है. जाहिर तौर पर मेनिफेस्टो को लेकर दोनों दलों के बीच तकरार के आसार हैं.

नीतीश कुमार लगभग 27 साल से भाजपा के साथ हैं. बीच के डेढ़ दो साल अगर छोड़ दें, तो नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने हैं. इस बार 2020 में भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. हालांकि उनके लिये मिशन 2020 आसान नहीं है, क्योंकि भाजपा को यह लग रहा है कि देश के अंदर जिस तरीके का नरेंद्र मोदी को लेकर माहौल है, वैसी स्थिति में पार्टी को अकेले भी बहुमत मिल सकती है. लिहाजा भाजपा धारा 370, तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाना चाहती है.

पटना से ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

अकेले चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है JDU
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का अपना अलग एजेंडा है. सात निश्चय और महिला सशक्तिकरण के मंत्र को लेकर जेडीयू चुनावी वैतरणी पार करना चाहता है. भाजपा और जदयू के बीच चुनावी मुद्दों को लेकर जिस तरीके का विरोध है उससे साफ लगता है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम धरातल पर नहीं उतर पाएगा.

patna
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

NRC, तीन तलाक और 370 के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी BJP
वहीं, पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि हम बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के विकास कार्य के अलावा धारा 370, तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता का समर्थन प्राप्त होगा.

patna
अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

समय आने पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर होगी चर्चा
इधर, जदयू हर कीमत पर 2020 में भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहेगा. इसके लिए पार्टी नीतीश कुमार के सात निश्चय महिला सशक्तिकरण और हर-घर बिजली पहुंचाने को चुनावी मुद्दा बनाएगी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर जदयू का कहना है कि जब समय आएगा तो इस पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दल के नेता बैठकर विचार करेंगे.

patna
चितरंजन गगन, नेता, आरजेडी

जदयू का वही स्टैंड होगा जो भाजपा का होगा-RJD
वहीं, मुख्य विपक्षी दल राजद का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था लेकिन जदयू ने नहीं किया. बीजेपी की ओर से जारी किये गये घोषणा पत्र के आधार पर ही जदयू ने चुनाव लड़ा था. अब आगामी विस चुनाव को लेकर दोनों पार्टी अपने अलग-अलग एजेंडे बता रहे हैं. लेकिन जदयू कभी भाजपा के स्टैंड के खिलाफ नहीं जाएगी. जदयू का वही स्टैंड होगा जो भाजपा को होगा.

पटना: भाजपा और जदयू के बीच बिहार में गठबंधन है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में सरकार भी चल रही है, लेकिन 2020 में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों दलों की अलग-अलग राय है. भाजपा एनआरसी के मुद्दों को लेकर 2020 के चुनाव में जाना चाहती है जिसका नीतीश कुमार विरोध करते है. जाहिर तौर पर मेनिफेस्टो को लेकर दोनों दलों के बीच तकरार के आसार हैं.

नीतीश कुमार लगभग 27 साल से भाजपा के साथ हैं. बीच के डेढ़ दो साल अगर छोड़ दें, तो नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने हैं. इस बार 2020 में भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं. हालांकि उनके लिये मिशन 2020 आसान नहीं है, क्योंकि भाजपा को यह लग रहा है कि देश के अंदर जिस तरीके का नरेंद्र मोदी को लेकर माहौल है, वैसी स्थिति में पार्टी को अकेले भी बहुमत मिल सकती है. लिहाजा भाजपा धारा 370, तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाना चाहती है.

पटना से ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट

अकेले चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है JDU
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का अपना अलग एजेंडा है. सात निश्चय और महिला सशक्तिकरण के मंत्र को लेकर जेडीयू चुनावी वैतरणी पार करना चाहता है. भाजपा और जदयू के बीच चुनावी मुद्दों को लेकर जिस तरीके का विरोध है उससे साफ लगता है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम धरातल पर नहीं उतर पाएगा.

patna
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता बीजेपी

NRC, तीन तलाक और 370 के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी BJP
वहीं, पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि हम बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के विकास कार्य के अलावा धारा 370, तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता का समर्थन प्राप्त होगा.

patna
अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू

समय आने पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर होगी चर्चा
इधर, जदयू हर कीमत पर 2020 में भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहेगा. इसके लिए पार्टी नीतीश कुमार के सात निश्चय महिला सशक्तिकरण और हर-घर बिजली पहुंचाने को चुनावी मुद्दा बनाएगी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर जदयू का कहना है कि जब समय आएगा तो इस पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दल के नेता बैठकर विचार करेंगे.

patna
चितरंजन गगन, नेता, आरजेडी

जदयू का वही स्टैंड होगा जो भाजपा का होगा-RJD
वहीं, मुख्य विपक्षी दल राजद का कहना है कि लोकसभा चुनाव में सभी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था लेकिन जदयू ने नहीं किया. बीजेपी की ओर से जारी किये गये घोषणा पत्र के आधार पर ही जदयू ने चुनाव लड़ा था. अब आगामी विस चुनाव को लेकर दोनों पार्टी अपने अलग-अलग एजेंडे बता रहे हैं. लेकिन जदयू कभी भाजपा के स्टैंड के खिलाफ नहीं जाएगी. जदयू का वही स्टैंड होगा जो भाजपा को होगा.

Intro:भाजपा और जदयू के बीच बिहार में गठबंधन है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में सरकार भी चल रही है 2020 चुनाव को लेकर दोनों दलों की अलग-अलग राय है भाजपा ने मुद्दों को लेकर 2020 के चुनाव में जाना चाहती है जिससे नीतीश कुमार का विरोध है जाहिर तौर पर मेनिफेस्टो को लेकर दोनों दलों के बीच तकरार के आसार हैं ।


Body:नीतीश कुमार लगभग 27 साल से भाजपा के साथ हैं बीच के डेढ़ दो साल अगर छोड़ दें तो नीतीश कुमार भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं और इस बार 2020 में भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं नीतीश कुमार के लिए मिशन 2020 आसान नहीं है क्योंकि भाजपा को यह लग रहा है कि देश के अंदर जिस तरीके का नरेंद्र मोदी को लेकर माहौल है वैसी स्थिति में पार्टी को अकेले भी बहुमत मिल सकती है लिहाजा भाजपा धारा 370 तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाना चाहती है


Conclusion:नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जदयू के अपने एजेंडे हैं सात निश्चय और महिला सशक्तिकरण के मंत्र को लेकर जदयू चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है जिस तरीके का विरोध भाजपा और जदयू में चुनावी मुद्दों को लेकर है उससे साफ दिखाई पड़ रहा है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम धरातल की सर जमी पर नहीं आ पाएगा।
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का पूरे मसले पर कहना है कि हम बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के विकास कार्य के अलावा धारा 370 तीन तलाक और एनआरसी के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता का समर्थन प्राप्त होगा ।
जदयू हर कीमत पर 2020 में भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी इसके लिए पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय महिला सशक्तिकरण और हर घर बिजली पहुंचाने के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाएगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर जदयू का कहना है कि जब समय आएगा तो इस पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दल के नेता बैठकर विचार करेंगे ।
बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद को भाजपा और जदयू के गठबंधन पर संदेह है राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू अलग-अलग एजेंडे पर चुनाव लड़ी थी उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां अलग-अलग एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.