पटना: बिहार के 243 सीटों पर होने वाले चुनान को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हैं. लेकिन इस बार बिहार में काफी सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉफेंस किया गया. जिसमें बिहार के चुनाव प्रभारीे देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. फडणवीस ने कहा, NDA में कोई कंफ्यूजन नहीं है. जो पार्टी के साथ हैं, वो दोस्त हैं. जो पार्टी के खिलाफ हैं वो दुश्मन हैं. देवेंद्र फडणवीस ने सीधे और साफ शब्दों में बता दिया कि बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी दोस्त हैं. और एलजेपी दुश्मन. हालांकि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताते आये हैं. एलजेपी ने जबसे जेडीयू के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट किया हैे उसके बाद से बीजेपी ने कोई बयान नहीं दिया था. पटना में पीसी के दौरान बीजेपी ने साफ शब्दों में अपनी बात मीडिया के सामने रखी है.
' देवेंद्र फडणवीस का बयान '
अब कोई कंन्फ्यूजन वर्कर्स में नहीं है. किसी के दिमाग में कोई कंन्फ्यूजन नहीं है. BJP, JDU, HUM, और VIP यही गठबंधन है. यही हमारे साथी हैं. इसके सिवाय जो भी चुनाव लड़ रहा है वो हमारा विरोधी है.
ये भी पढ़ें:- बिहार NDA ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड, 15 साल के काम का पेश किया लेखा-जोखा
एलजेपी को झटका !
एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान भले बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ थे पर बीजेपी के खिलाफ नहीं थे. लेकिन अब बीजेपी ने उन्हे अपना विरोधी बता दिया है. चिराग ने इससे पहले भी साफ कहा था कि जहां से भी बीजेपी चुनाव लड़ेंगी वो अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. लेकिन जेडीयू के खिलाफ उतारेंगे. फडणवीस के इस बयान के बाद बिहार की तस्वीर थोड़ी बहुत साफ हो गई है.