ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'विपक्षी एकता से BJP को डर तो है, चाहे कुछ भी कहें अमित शाह'- तेजस्वी यादव - patna news

मिशन 2024 को लेकर सभी विपक्षी दल एकजुट होने की बात कर रहे हैं. महागठबंधन के लोग इसे लेकर काफी सक्रिय हैं. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके बिहार लौटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चाहे जो भी कहें, विपक्षी एकता से डर तो उन्हें लगता ही है..

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 2:00 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद दिल्ली से आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टर ने जो निर्देश दिया है उसके अनुसार उन्हें वहां रखा गया है. इंफेक्शन नहीं हो इसको लेकर सतर्कता बरतनी होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी दल एक साथ बैठेंगे और उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ निर्णय होगा.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Meet Arvind Kejriwal: 'हमें मिलकर देश बचाना है..' CM अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव

'देश की राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा' : इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि केजरीवाल से आपने मुलाकात की है तो उन्होंने कहा कि हां इससे पहले झारखंड गए थे, हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हुई थी. दिल्ली में थे अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात हुई. देश की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह कह रहे हैं कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो ही नहीं सकता. विपक्षी एकता कमजोर है तो उन्होंने कहा कि अमित शाह कुछ भी कहे लेकिन विपक्षी एकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी तो डर ही गई है.

"अमित शाह कुछ भी कहें लेकिन विपक्षी एकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी तो डर ही गई है ना. हम लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. विपक्ष एकजुट है. सभी दल एक साथ मिलेंगे बैठेंगे उसके बाद ही बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर कुछ निर्णय होगा"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

सभी दल एक साथ बैठेंगेः वहीं, जब उनसे बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में 7 दलों की सरकार है. जिसमें चार दल के लोग मंत्रिमंडल में शामिल हैं. जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार करने वाले सभी दल एक साथ मिलकर करेंगे. जब उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव इस पर निर्णय लेंगे, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सभी दल एक साथ मिलेंगे बैठेंगे उसके बाद ही उसको लेकर कुछ निर्णय होगा.

शुक्रवार को हैदराबाद जाएंगे तेजस्वीः वहीं, तेजस्वी यादव कल यानी शुक्रवार को हैदराबाद जा रहे हैं. उसको लेकर भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां हैदराबाद जाना है, वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करना है और कहीं ना कहीं जो विपक्षी एकता की बात हम लोग कर रहे हैं, हम लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. विपक्ष एकजुट है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटनाः डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद दिल्ली से आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टर ने जो निर्देश दिया है उसके अनुसार उन्हें वहां रखा गया है. इंफेक्शन नहीं हो इसको लेकर सतर्कता बरतनी होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी दल एक साथ बैठेंगे और उसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ निर्णय होगा.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Meet Arvind Kejriwal: 'हमें मिलकर देश बचाना है..' CM अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव

'देश की राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा' : इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि केजरीवाल से आपने मुलाकात की है तो उन्होंने कहा कि हां इससे पहले झारखंड गए थे, हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हुई थी. दिल्ली में थे अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात हुई. देश की राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है. जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह कह रहे हैं कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो ही नहीं सकता. विपक्षी एकता कमजोर है तो उन्होंने कहा कि अमित शाह कुछ भी कहे लेकिन विपक्षी एकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी तो डर ही गई है.

"अमित शाह कुछ भी कहें लेकिन विपक्षी एकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी तो डर ही गई है ना. हम लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. विपक्ष एकजुट है. सभी दल एक साथ मिलेंगे बैठेंगे उसके बाद ही बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर कुछ निर्णय होगा"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

सभी दल एक साथ बैठेंगेः वहीं, जब उनसे बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में 7 दलों की सरकार है. जिसमें चार दल के लोग मंत्रिमंडल में शामिल हैं. जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार करने वाले सभी दल एक साथ मिलकर करेंगे. जब उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव इस पर निर्णय लेंगे, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सभी दल एक साथ मिलेंगे बैठेंगे उसके बाद ही उसको लेकर कुछ निर्णय होगा.

शुक्रवार को हैदराबाद जाएंगे तेजस्वीः वहीं, तेजस्वी यादव कल यानी शुक्रवार को हैदराबाद जा रहे हैं. उसको लेकर भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां हैदराबाद जाना है, वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करना है और कहीं ना कहीं जो विपक्षी एकता की बात हम लोग कर रहे हैं, हम लगातार विपक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं. विपक्ष एकजुट है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.