पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम खत्म होते ही कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.
दरअसल दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जमकर बवाल काटा.
उम्मीदवार बदलने की मांग
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी की विधायक आशा सिन्हा क्षेत्र में निकलती नहीं हैं. जिससे मतदाताओं में खासा नाराजगी है. विधायक कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुनती हैं. उनसे मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं दानापुर सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे थे.
बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का एलान कर सकता है. सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं.