पटनाः बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित थे. कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. सेहत में सुधार नहीं होने पर उन्हें पारस अस्पताल लाया गया था.
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
ब्लड कैंस से ग्रसित थे अरुण सिंह
- 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
- वे ब्लड कैंसर से भी ग्रसित थे.
- लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग थे अरुण कुमार
- अरुण सिंह पश्चिम चंपारण जिला के रहने वाले थे.
- इसी साल 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे.
- अरुण कुमार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से पढ़ाई की थी.
यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करते बोले अरुण सिंह- मुंगेर गोली कांड में मजबूती से अपना पक्ष रखेगी सरकार
1985 बैच के अधिकारी थे अरुण कुमार
- दिवंगत अरुण कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी थे.
- उन्हें 27 फरवरी 2021 को बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया था.
- इससे पहले अरुण कुमार विकास आयुक्त और बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे.
- सचिव के रूप में जल संसाधन विभाग में लंबे समय तक काम किया.
- वह पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सचिव के रूप में काम कर चुके थे.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
अरुण कुमार सिंह के निधन पर बिहार कैबिनेट की बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया और शोक संवेदना व्यक्त की गई. सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्य सचिव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा "बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण के कारण हुई असामयिक मौत से मर्माहत हूं. कुछ कहने को शब्द नहीं. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें."
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक जताया. उन्होंने कहा "इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें." पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें- चुनावी रण में कोरोना के कहर को भूली सरकार, जरा सी ढिलाई पड़ रही भारी