ETV Bharat / state

पटना: बाइकर्स गैंग के युवकों ने की गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस - patna today news

राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित बीडी डिग्री कॉलेज में छात्रों और बाइकर्स गैंग के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक बाइकर्स गैंग अपने सरगना का जन्मदिन मनाने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे.

etv bharat
बाइकर्स गैंग के युवकों ने की गोलीबारी.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:32 PM IST

पटना: राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित बीडी डिग्री कॉलेज के बाहर बाइकर्स गैंग और छात्रों के बीच बर्थडे मनाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि बाइकर्स गैंग के गुर्गों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. बाइकर्स गैंग के सरगना का बर्थडे मनाने के बीच विवाद हुआ था.

दर्जनों राउंड की गई फायरिंग
दरअसल कॉलेज के बाहर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बाइकर्स गैंग में शामिल कुछ युवक अपने सरगना का बर्थडे कॉलेज के पास मना रहे थे. इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों से उनकी नोकझोंक हो गई. नोकझोंक के बाद मौके पर मौजूद बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों ने अपना दबदबा कायम करने के लिए दर्जनों राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. इस पूरे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने गर्दानीबाग थाने को दी, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक फायरिंग करने वाले गैंग मौके से फरार हो गया था.

देखें रिपोर्ट.
मौके से फरार हो गए बाइकर्स गैंग के गुर्गेआसपास के लोगों ने बताया कि बीडी डिग्री कॉलेज के पास बाइकर्स गैंग के युवकों की अक्सर अड्डाबाजी होती है. इस कारण अक्सर कॉलेज के छात्रों और गैंग में शामिल युवकों की झड़प होती रहती है. बाइकर्स गैंग में शामिल युवक कॉलेज में जबरन घुसकर अपनी मनमानी करते हैं और इसी कड़ी में अपने गुट के सरगना का बर्थडे कॉलेज परिसर में मनाने को लेकर ही कॉलेज के छात्रों और गैंग में शामिल युवकों में झड़प हो गई थी. इस दौरान बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है.

पटना: राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित बीडी डिग्री कॉलेज के बाहर बाइकर्स गैंग और छात्रों के बीच बर्थडे मनाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि बाइकर्स गैंग के गुर्गों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. बाइकर्स गैंग के सरगना का बर्थडे मनाने के बीच विवाद हुआ था.

दर्जनों राउंड की गई फायरिंग
दरअसल कॉलेज के बाहर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बाइकर्स गैंग में शामिल कुछ युवक अपने सरगना का बर्थडे कॉलेज के पास मना रहे थे. इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्रों से उनकी नोकझोंक हो गई. नोकझोंक के बाद मौके पर मौजूद बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों ने अपना दबदबा कायम करने के लिए दर्जनों राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. इस पूरे घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने गर्दानीबाग थाने को दी, जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक फायरिंग करने वाले गैंग मौके से फरार हो गया था.

देखें रिपोर्ट.
मौके से फरार हो गए बाइकर्स गैंग के गुर्गेआसपास के लोगों ने बताया कि बीडी डिग्री कॉलेज के पास बाइकर्स गैंग के युवकों की अक्सर अड्डाबाजी होती है. इस कारण अक्सर कॉलेज के छात्रों और गैंग में शामिल युवकों की झड़प होती रहती है. बाइकर्स गैंग में शामिल युवक कॉलेज में जबरन घुसकर अपनी मनमानी करते हैं और इसी कड़ी में अपने गुट के सरगना का बर्थडे कॉलेज परिसर में मनाने को लेकर ही कॉलेज के छात्रों और गैंग में शामिल युवकों में झड़प हो गई थी. इस दौरान बाइकर्स गैंग में शामिल युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.